लापरवाह हेल्थ डिपार्टमेंट: उत्तर प्रदेश में कोरोना की जगह तीन महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका, एक की हातल बिगड़ी

Uttar Pradesh Shamli Health Department administered rabies vaccine to three women
लापरवाह हेल्थ डिपार्टमेंट: उत्तर प्रदेश में कोरोना की जगह तीन महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका, एक की हातल बिगड़ी
लापरवाह हेल्थ डिपार्टमेंट: उत्तर प्रदेश में कोरोना की जगह तीन महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका, एक की हातल बिगड़ी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कोरोना संकट काल के बीच जहां लोगों में पहले से इस महामारी को लेकर डर बना हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां तीन महिलाओं को कोरोना की जगह रेबीज का टीका लगा दिया है। बता दें कि रेबीज का टीका कुत्ते के काटने पर लगाया जाता है। इस घटना के बाद एक 70 वर्षीय बुर्जुग महिला की हालात बेहद खराब बताई जा रही है। 

ये मामला शामली के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। जहां कोरोना का टीका लगाने पहुंची सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) को रेबीज का टीका लगा दिया गया। इन महिलाओं का कहना है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने 10-10 रुपये वाली इतनी सीरिंज मंगवाई और वैक्सीन लगा दी। 

बता दें कि महिलाओं को रेबीज का टीका लगने की बात का खुलासा तब हुआ जब उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र की पर्ची देखकर बताया कि उन्हें एंटी रेबीज टीका लगा दिया गया है। स्थानीय जिला अधिकारी के मुताबिक इस मामले में जांच की जा रही है। जो भी दोष होगा इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   9 April 2021 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story