अमोनिया गैस लीक होने से 2 अधिकारियों की मौत, बेहोश होकर वहीं गिर पड़े कई कर्मचारी

Uttar pradesh iffco gas leak accident two died and 12 hospitalized
अमोनिया गैस लीक होने से 2 अधिकारियों की मौत, बेहोश होकर वहीं गिर पड़े कई कर्मचारी
अमोनिया गैस लीक होने से 2 अधिकारियों की मौत, बेहोश होकर वहीं गिर पड़े कई कर्मचारी
हाईलाइट
  • कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया यूनिट में गैस रिसाव बंद
  • दो अधिकारियों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा
  • रिसाव के बाद 14 श्रमिक अस्पताल में भर्ती

प्रयागराज (उप्र), (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फूलपुर में स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) प्लांट में आधी रात को अमोनिया गैस लीक होने के कारण दो अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सहायक प्रबंधक वी.पी. सिंह और उपप्रबंधक शामिल हैं। हादसा मंगलवार आधी रात के आसपास हुआ।

पीआरओ विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि गैस रिसाव की दुर्घटना के बाद दो अधिकारियों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वे सहायक प्रबंधक (यूरिया) और डिप्टी मैनेजर (ऑफसाइट) थे। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती दर्जन भर अन्य लोगों की हालत पर निगरानी रखी जा रही है। इफको की जौनपुर-गोरखपुर रोड पर फूलपुर में अमोनिया और यूरिया मैन्युफैक्च रिंग की दो यूनिट है।phulpur iffco plant gas leak death toll rescue operation | प्रयागराज के  IFFCO प्लांट में अमोनिया गैस लीक, 2 अफसरों की मौत, 15 कर्मचारियों की हालत  बिगड़ी

यूरिया यूनिट में मंगलवार रात के दौरान जब अमोनिया गैस का रिसाव हुआ तब काम सामान्य रूप से चल रहा था। रिसाव के बाद जहां अधिकांश श्रमिक भाग गए, वहीं उनमें से 14 बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दो ने दम तोड़ दिया। ट्रांस गंगा के एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी यूनिट में पहुंचे और गैस रिसाव को बंद किया गया। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि गैस रिसाव के कारणों की जांच की जाएगी।प्रयागराज की इफ्को प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, दो अधिकारियों की मौत,  अन्य की हालत

 

 

 

 

Created On :   23 Dec 2020 5:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story