स्टाक खत्म होने से बंद हुआ वैक्सीनेशन, सेंटरों से खाली लौटे लोग

Vaccination closed due to the dismantling of stock, people returned empty from centers
स्टाक खत्म होने से बंद हुआ वैक्सीनेशन, सेंटरों से खाली लौटे लोग
स्टाक खत्म होने से बंद हुआ वैक्सीनेशन, सेंटरों से खाली लौटे लोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  डॉ. काेटनीस डिस्पेंसरी, सदर व आइसोलेशन अस्पताल में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है जिसके कारण दोनों अस्पतालों में वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है। अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहर में 181 वैक्सीनेशन सेंटर हैं। स्टॉक खत्म होने की वजह से  अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है। बुधवार को दोपहर 1 बजे आइसोलेशन अस्पताल में वैक्सीन खत्म हो गई थी। डॉ. कोटनीस डिस्पेंसरी व शहर के कुछ अन्य सेंटरों की भी यही स्थिति रही, जिसके कारण अनेक नागरिक वैक्सीन लगाए बगैर लौट गए। सूत्रों के मुताबिक मनपा के गोदाम में भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। वैक्सीन की खेप मिलने के बाद ही इन सेंटरों पर फिर से वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार बुधवार को केवल 21 सेंटरों पर कुल 87 वायल वैक्सीन ही बची है और कुल 6149 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 5510 लोगों को काेविशील्ड व 639 लोगों को कोवैक्सीन लगी। 

94 केंद्र सरकारी और 87 केंद्र गैर सरकारी
उपराजधानी में कुल 181 वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जिनमें से 94 केंद्र सरकारी व 87 केंद्र गैर सरकारी है। तीन दिन पहले ही तकरीबन 40 केंद्रों पर वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया था। बुधवार की शाम तक 160 केंद्रों से वैक्सीन बेहद कम होने की जानकारी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक बुधवार तक शहर के तकरीबन 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मनपा के एक केंद्र पर रोजाना 350-400 लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी, जिसमें अब रुकावट आ सकती है। अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की सुबह कुछ सेंटरों पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सकती है। मनपा शासन द्वारा राज्य सरकार से वैक्सीन की मांग की गई है।

बंद किया वैक्सीनेशन
हमने दोपहर 1 बजे तक लोगों को वैक्सीन लगाई। स्टॉक खत्म होने की वजह से वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है। हमें वैक्सीन मिलेगी तो ही लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी।  - डॉ. आरेफा अली, आइसोलेशन अस्पताल

वैक्सीन मिलेगी तो देंगे
डॉ. कोटनीस डिस्पेंसरी में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। हमने अधिकारियों से वैक्सीन की मांग की है। वैक्सीन मिलेगी, तो वैक्सीनेशन किया जाएगा। - डॉ. शिल्पा जिचकार, डॉ. कोटनीस डिस्पेंसरी, सदर

Created On :   22 April 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story