कोविड को हराने के लिए सभी का टीकाकरण जरूरी : पालकमंत्री

Vaccination of all is necessary to defeat Kovid: Foster Minister
कोविड को हराने के लिए सभी का टीकाकरण जरूरी : पालकमंत्री
कोविड को हराने के लिए सभी का टीकाकरण जरूरी : पालकमंत्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि कोविड को हराने के लिए सभी का टीकाकरण जरूरी है। फिलहाल 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। पालकमंत्री डॉ. राऊत ने शहर के टीकाकरण केंद्र व कोविड केयर सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया आैर वहां कार्यरत मेडिकल स्टाफ से चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन् बी., अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी व वैद्यकीय अधिकारी उपस्थित थे।  उन्होंने कहा कि कुछ रोगियों में कोविड के लक्षण अन्य रोगियों की तुलना में अलग है। ऐसे मामलों का अध्ययन करना जरूरी है आैर उसके अनुसार  कोविड प्रोट्रोकॉल में परिवर्तन किया जा सकेगा। पांचपावली स्थित महिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र को भी डा. राऊत ने भेंट दी। पालकमंत्री ने टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों से भी चर्चा की।

जिलाधीश ने लिया kदूसरा डोज 
जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज लिया। इस दौरान मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी.,  मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे उपस्थित थे। 

विधायक ठाकरे ने लिया वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा
विधायक विकास ठाकरे ने पश्चिम नागपुर के वैक्सीनेशन सेंटरों का जायजा लिया। विधानसभा अंतर्गत सदर, गांधीनगर, पुलिसलाइन टाकली, केटी नगर, वायुसेना नगर, झिंगाबाई टाकली स्थित केंद्रों को भेंट देकर समस्याओं की जानकारी ली। नागरिकों से भी संवाद साधा। विकास ठाकरे ने कहा कि नागरिकों की मांग पर पश्चिम नागपुर क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र बढ़ाने के लिए प्रयास करूंगा। सुविधा उपलब्ध कराने पर भी जोर रहेगा। संबंधित डॉक्टरों से चर्चा कर सरकार से हर संभव मदद दिलाने प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पश्चिम नागपुर के कांग्रेस अध्यक्ष रिजवान खान रूमवी व अन्य उपस्थित थे। 

 

Created On :   5 April 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story