खेत में 12 घंटे डेरा जमाए बैठे रहे वनराज

Vanraj camped in the field for 12 hours
खेत में 12 घंटे डेरा जमाए बैठे रहे वनराज
बाघ की दहशत खेत में 12 घंटे डेरा जमाए बैठे रहे वनराज

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा)। भंडारा जिले के तुमसर और मोहाड़ी तहसील में आए दिन बाघ और तेंदुए के दिखने के मामले सामने आ रहे हंै। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले माह में मोहाड़ी तहसील के मांडेसर कान्हलगांव ग्राम से वनविभाग ने बाघ को पकड़ा था। उसके कुछ दिनों पश्चात ही डोंगरगांव में फिर से बाघ के दर्शन हुए। यह घटनाएं अभी की है। तुमसर के सुकली रोहा परिसर में 15 फरवरी को सुबह रोहा ग्राम निवासी किसान सहादेव गाढवे और पृथ्वीराज राऊत इनके खेत में बाघ ने डेरा डाला था। सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक बाघ का 12 घंटों तक खेत में लगा डेरा देख ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।

साथ ही वनविभाग के खिलाफ रोष नजर आया। सुकली रोहा परिसर में नाले से सटे सहादेव गाढवे और पृथ्वीराज राऊत के खेत में 15 फरवरी को बाघ ने सुबह 6 बजे डेरा लगाया। बाघ को भगाने के ग्रामीणों ने पटाखे जलाकर प्रयास किए पर बाघ टस से मस न होते देख आखिरकार नवेगांव, नागझिरा के वनविभाग काे सूचना दी गयी। वनविभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बाघ की हलचल पर नजरें जमाएं वनविभाग के अधिकारी और 12 घंटें तक एक ही जगह पर बाघ का डेरा रहा।  घटनास्थल पर  तुमसर मोहाड़ी तहसील निष्काषन अधिकारी साकेत शेंडे , तुमसर  वनपरिक्षेत्र अधिकारी सी. जे. रहांगडाले , बिटरक्षक अमोल धुर्वे, क्षेत्र सहायक असलमन शेख,  डी. बी. वानखेडे, एस. आर. बघेले, एन. आर. साखरवाडे,  डेविड मेश्राम,  के एन मस्के,  कोका वन्यजीव विशेष व्याघ्र संरक्षण दल के  स्वेतल नंदेश्वर, वृदांवनी मुंडे,  नुतन उईके, स्नेहा वाघाये, वन्यजीव प्रेमी शोहेब अन्सारी, स्वप्निल मेश्राम, शुभम थोटे, मोहाड़ी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक जाधव,  उकरे, उपरीकर आदि घटनास्थल पर रुके रहे। वन विभाग ने बांघ को पिंजरे में कैंद करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

Created On :   16 Feb 2023 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story