- Home
- /
- वरवरा राव को मिली 20 दिसंबर तक...
वरवरा राव को मिली 20 दिसंबर तक आत्मसमर्पण की मोहलत

By - Bhaskar Hindi |3 Dec 2021 2:21 PM IST
बढ़ी अवधि वरवरा राव को मिली 20 दिसंबर तक आत्मसमर्पण की मोहलत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने भीमा-कोरेगांव एल्गार परिषद मामले में आरोपी वरवरा राव को जेल प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण करने की अवधि को 20 दिसंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। न्यायमूर्ति नीतिन जामदार व न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की खंडपीठ ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को राव की सेहत से जुड़ी रिपोर्ट को 17 दिसंबर तक पेश करने को कहा है। राव फिलहाल मेडिकल बेल (जमानत) पर हैं और कोर्ट से आग्रह किया है कि उन्हें उनके तेलंगना स्थित घर में जाने दिया जाए। 22 फरवरी 2021 को हाईकोर्ट ने राव को 6 महीने के लिए मेडिकल बेल प्रदान की थी। जिसकी अवधि समाप्त हो गई थी। इसलिए राव ने इसे बढाने का आग्रह किया है।
Created On :   3 Dec 2021 7:51 PM IST
Next Story