यूनिवर्सिटी में आयोजित विद्यार्थी संगठन की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा 

Various topics were discussed in the student organization meeting held in the university
यूनिवर्सिटी में आयोजित विद्यार्थी संगठन की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा 
गड़चिरोली यूनिवर्सिटी में आयोजित विद्यार्थी संगठन की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली ।  ग्रीष्मकालीन परीक्षा 2022 के संदर्भ में गाेंडवाना विश्व विद्यालय के सभागृह में बुधवार 27अप्रैल को विद्यार्थी संगठन की बैठक आयोजित की गई। सभा में विवि के प्र-कुलगुरु डा. श्रीराम कावले, कुलसचिव डा. अनिल झेड. चिताडे, विद्यार्थी संगठन के शक्ति केराम, जयेश ठाकरे, अभिषेक देवर, अंकुश कुनघाड़कर आदि उपस्थित थे। इस समय ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑफलाइन लेने संदर्भ में दोनों संगठन के प्रतिनिधि की ओर से सूचना की गई।

कोरोना महामारी के पूर्व जिस पध्दति से नियमित परीक्षा हो रही थी। उसी पध्दति से परीक्षा ली जाए। शिक्षण का स्तर बढ़ाने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। स्नातक की पदवी लेनेवाले वि‌‌द्यार्थियों के रोजगार की दृष्टिकोण से सकारात्मक चर्चा की गई। इस समय गाेंडवाना विवि के कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे ने कहा कि, विवि की परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन लेने संदर्भ में विद्या परिषद में यह मुद्दा रखा जाएगा और उसी निर्णयानुसार निर्णय लिया जाएगा।  इस संदर्भ में परिपत्रक जारी किया जाएगा। विद्यार्थी रोजगार संदर्भ में पंजीयन करें। ऐसा आहवान उन्होंने किया है। 

Created On :   29 April 2022 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story