मतदाताओं में जागरूकता लाने करें व्यापक प्रचार-प्रसार, समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने दिए निर्देश

Various works are being done in the district to ensure the cent percent share of the voters
मतदाताओं में जागरूकता लाने करें व्यापक प्रचार-प्रसार, समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने दिए निर्देश
मतदाताओं में जागरूकता लाने करें व्यापक प्रचार-प्रसार, समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं की शत् प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने जिले में अनेक कार्य किए जा रहे हैं।  विधानसभा चुनाव की नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर प्रचार-प्रसार के कार्यो में और अधिक गति लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में अनेक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश व मार्गदर्शन भी दिए। श्रीमती सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि हर मतदाता को उनके अधिकार और दायित्वों का बोध कराया जाना आवश्यक है और इस कार्य में सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और व्यापारिक संगठनों का सहयोग लिया जाए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपते हुए दिए गए लक्ष्य की समयसीमा में पूर्ति करने के भी निर्देश दिए। बैठक में 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलने वाले सुगम सप्ताह के बारे में भी श्रीमती हर्षिका सिंह ने जानकारी दी और इस आयोजन की सफलता के लिए अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया।

उन्होंने आगामी मुख्य चल समारोह एवं पंजाबी दशहरा के साथ साथ बिग बाजार, समदडिय़ा मॉल एवं डुमना ऐयरपोर्ट परिसर, में मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में बेहतर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस दौरान बैच एवं कैप वितरण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के सभी 79 वार्डो के साथ साथ जिले के 516 पंचायतों में भी बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यमें आयोजित कराने तथा मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में प्रेरित करने संबंधि कार्यो को भी तेज गति से करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होंने साफ कहा है कि इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करें, ताकि मतों का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।  बैठक में परवीन कुरैसी, अरूण सिंह, अजय चक्रवर्ती, सुशील, शशिवाला झा, अखिलेशी नेटी, आरती वानखड़े आदि उपस्थित थे।

Created On :   16 Oct 2018 7:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story