पानी के लिए टंकी पर चढ़कर वीरूगिरी, कार्यकारी अभियंता की कुर्सी को पहनायी माला 

Veerugiri climbed the tank for water, garlanded the chair of the executive engineer
पानी के लिए टंकी पर चढ़कर वीरूगिरी, कार्यकारी अभियंता की कुर्सी को पहनायी माला 
अमरावती पानी के लिए टंकी पर चढ़कर वीरूगिरी, कार्यकारी अभियंता की कुर्सी को पहनायी माला 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के गोपाल नगर के पास के सूतगिरणी प्रभाग के नागरिकों को पिछले काफी दिनों से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।  पूर्व नगरसेविका सुमती ढोके के नेतृत्व में सैंकड़ो नागरिकों ने पहले राजहिल नगर की पानी की टंकी पर चढ़कर  तीव्र रोष व्यक्त किया। पश्चात परिसर के लोगों को नियमित जलापूर्ति करने की मांग को लेकर मालटेकड़ी स्थित मजीप्रा कार्यालय पहुंचकर कार्यकारी अभियंता की गैरमौजूदगी में उनकी कुर्सी पर फूलों का हार चढ़ाकर अनियमित जलापूर्ति का निषेध व्यक्त करते हुए ठिया आंदोलन किया।  नियमित जलापूर्ति का आश्वासन मिलने पर नागरिकों ने आंदोलन समाप्त किया।  इस दौरान पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात था। मनपा क्षेत्र के सूतगिरणी प्रभाग के गोपाल नगर, माया नगर, आदर्श नगर, कुंभारवाड़ा, जनता कॉलोनी, महावीर नगर, देशपांडे प्लॉट, शिवशक्ति नगर, पवन नगर, विजयपथ नगर, कृषिदेव नगर, निंबोरा, राजहिल नगर, जेवड नगर, भट कॉलोनी, विजय नगर, कैलास नगर, वारकरी नगर, प्रकाश नगर और सामरा नगर परिसर पांच माह से पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। नागरिकों का कहना है कि उनके घरों के नलों में पानी काफी कम आ रहा है।  इस समस्या को लेकर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों को इस संबंध में अनेक बार ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया गया। 

हर बार संबंधित अधिकारियों ने दो-तीन दिन में समस्या का निवारण करने का कोरा आश्वासन दिया लेकिन कोई हल न हो पाने के कारण ग्रीष्मकाल के इस मौसम में क्षेत्र के नागरिकों को भीषण जल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या के चलते बुधवार 18 मई को क्षेत्र के नागरिकों ने पूर्व नागरसेविका सुमती ढोके नेतृत्व में पहले आक्रामक भूमिका लेते हुए राजहिल नगर परिसर की पानी की टंकी पर चढ़कर रोष व्यक्त किया। सैंकड़ों महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ने का प्रयास कर रही थीं लेकिन पुलिस पहुंचने से आंदोलनकर्ता टंकी पर नहीं चढ़ पाए। आखिरकार संतप्त आंदोलनकर्ताओं ने मालटेकड़ी स्थित मजीप्रा कार्यालय पहुंचकर कार्यकारी अभियंता विवेक सोलंके की गैरमौजूदगी में उनकी कुर्सी को फूलों का हार पहनाकर ठिया आंदोलन पर बैठ गए। जब तक संबंधित अधिकारी आकर उनकी समस्या हल करने उपाययोजना नहीं करते हैं तब तक इन आंदोलनकर्ताओं ने कार्यकारी अभियंता के कक्ष से न हिलने की भूमिका अपनाई। वातावरण तनावपूर्ण होता देख पुलिस की मध्यस्थता से संबंधित अधिकारी को इस बाबत जानकारी दी गई। इस पर सोलंके ने तत्काल वहां पहुंचकर आंदोलनकर्ताओं से चर्चा कर क्षेत्र की पेयजल समस्या का एक सप्ताह के भीतर निवारण करने का आश्वासन दिया जिसके बाद नागरिकों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।
 

Created On :   19 May 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story