- Home
- /
- करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित...
करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित सब्जी मार्केट बना शो-पीस

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया शहर का सब्जी मार्केट का स्थानांतरण नहीं होने के कारण शहर के कृषि उत्पन्न बाजार समिति का करोड़ों रूपये की लागत से निर्मित सब्जी मार्केट शो-पीस बना हुआ है। जिस स्थान पर वर्तमान में सब्जी मार्केट लग रहा है। उस परिसर में इतनी भीड़ लग रही कि आगे निकलने के लिए एक-दुसरे को धक्का देने तक की नौबत आन पड़ती है। इतना ही नहीं तो परिसर इतना गंदगीयुक्त हो चुका है कि नाक व मुंह पर रूमाल बांधकर ही सब्जियों की खरीददारी करना पड़ रहा है।
बता दें कि गोंदिया शहर की आबादी लगभग डेढ़ लाख से अधिक है। जिस कारण शहर का सब्जी मार्केट जनसंख्या के अनुसार बहुत ही छोटा हो रहा है। जिस स्थान पर सब्जी मार्केट लग रहा है, उस परिसर खरीददार व दुकानदारों की इतनी भीड़ लग जाती है कि आगे का रास्ता निकालने के लिए एक-दुसरे को धक्का देना पड़ता है। वहीं वर्तमान में कोरोना का संक्रमण बना होने से संक्रमण बीमारी का खतरा भी बना रहता है। सब्जी मार्केट में जगह-जगह गंदगी फैली है। जिस कारण पुरा परिसर बदबूदार वातावरण में तब्दील हो जाता है।
नाक व मुंह पर कपड़ा ढंककर ही खरीददारी करने की नौबत इन दिनों आन पड़ी है।
भीड़ अधिक लगने से चोरी एवं विभिन्न घटनाओं का डर हमेशा ग्राहकों पर बना रहता है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण जहां जगह मिली वहीं पर ग्राहक अपने वाहन पार्क कर रहे है। जिसे देखते हुए शहर में स्थित कृषि उत्पन्न बाजार समिति में शहर का सब्जी मार्केट लगाने के लिए करोड़ांे रूपए की लागत से सब्जी मार्केट का निर्माण किया गया। लेकिन उस स्थान पर सब्जी मार्केट का स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है। अब यह करोड़ों रूपयों से निर्मित मार्केट शो-पीस बना हुआ है।
Created On :   20 Aug 2022 5:59 PM IST