- Home
- /
- सब्जी विक्रेता ने थाने में किया...
सब्जी विक्रेता ने थाने में किया आत्महत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन थाने में सब्जी विक्रेता ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने टेबल के कांच पर खुद का सिर पटका, जिससे कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। आरोपी के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है।
शराब पीकर करता था मारपीट : आरोपी मूलत: अमरावती जिले के वरूड़ वर्तमान में नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी सब्जी विक्रेता अनिकेत जगदीश बड़ोदे (22) है। करीब एक वर्ष पहले उसका नंदनवन झोपड़पट्टी में ही रहने वाली युवती से प्रेम विवाह हुआ। शादी के बाद कुछ माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में अनिकेत शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। घरेलू कारणों को लेकर आए दिन उनमें विवाद होने लगा।
पत्नी शिकायत करने पहुंची, तो खुद भी पहुंच गया : रोज-रोज की मारपीट और कलह से परेशान होकर अनिकेत की पत्नी नंदनवन थाने उसकी शिकायत करने पहुंची। पीछे-पीछे अनिकेत भी थाने पहुंचा। थाने में भी पति-पत्नी के बीच दोनों के बीच कलह शुरू थी। मौजूद अधिकारी ने दोनों को फटकार लगाई और समझाने का भी प्रयास किया।
अचानक हुई घटना से पुलिस भौचक रह गई : इस दौरान तैश में आए अनिकेत ने थाने में टेबल के कांच पर खुद का सिर पटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसके माथे व सिर में चोट आई है। थाने में हुई इस अप्रत्याक्षित घटना से मौजूद सभी अधिकारी, कर्मचारी चकित रह गए। लहूलुहान अवस्था में अनिकेत को मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आला पुलिस अधिकारियों के आदेश पर सहायक उप-निरीक्षक सविता यादव ने अनिकेत के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।
Created On :   12 March 2022 4:10 PM IST