नाग नदी के पानी से उगाई गईं सब्जियां खतरनाक

Vegetables grown from Nag river water are dangerous
नाग नदी के पानी से उगाई गईं सब्जियां खतरनाक
नाग नदी के पानी से उगाई गईं सब्जियां खतरनाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नाग नदी के प्रदूषण के स्तर का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि उसके पानी से उगाई गईं सब्जियां आपकी सेहतर बिगाड़ सकती है। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे भी बाकायदा यह बात स्वीकार करते हैं। तभी तो नीरी में हुई बैठक में स्पष्ट कहा कि नाग नदी के पानी से सब्जियां उगाई जाती हैं। यह जनता की सेहत के लिए खतरनाक है। इस दूषित पानी का असर सब्जी पर होता है। गंदा पानी नदी, नाले में न जाए, इसकी रिपोर्ट उन्होंने तलब की है। साथ ही, उन्होंने कहा कि कामठी व कन्हान के जल शुद्धिकरण कार्य का प्राथमिकता से विशेषज्ञ निरीक्षण करें। 

सब्जियों में बढ़ जाती है नाइट्रेट की मात्रा  
सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नीरी के संचालक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि नाग नदी के पानी से पालक, बैंगन, गोभी में नाइट्रेट की मात्रा बढ़ जाती है। इसकी वजह से रंग मैटमैला हरा दिखने लगता है। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने कहा कि गंदे पानी (सीवरेज वाटर) से शहर के नदी, नाले दूषित न हों, इसके लिए प्रशासन के साथ ही जनता को भी आगे आना चाहिए। सामूहिक प्रयास से ही सभी को  शुद्ध पानी मिल सकेगा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, नीरी के संचालक डॉ. राकेश कुमार, विशेषज्ञ व जिला गट विकास अधिकारी एवं नगर परिषद के  मुख्याधिकारी उपस्थित थे।  
  

Created On :   9 March 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story