बारातियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 20 घायल

Vehicle full of processions overturned uncontrollably, 20 injured
बारातियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 20 घायल
अमरावती बारातियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 20 घायल

डिजिटल डेस्क,मोर्शी( अमरावती)। विवाह निपटने के बाद बारात लेकर गांव की तरफ लौट रहा आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से वाहन में सवार 20 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के आठनेर थाना क्षेत्र के आष्टी ग्राम निवासी अर्जुन अहाके का विवाह मोर्शी तहसील के दापोरी ग्राम निवासी अशोक मसराम की बेटी से सोमवार 23 मई को दोपहर 3 बजे था। विवाह समारोह निपटने के बाद बाराती आयशर ट्रक क्रमांक एमपी48 /सी 2369 में सवार होकर दापोरी मार्ग से डाेंगरयावली होते हुए बैतूल जिले के आष्टी गांव की तरफ जा रहे थे। तभी डोंगरयावली के महादेव मंदिर के पास वाहन चालक का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और ट्रक पलट गया। दुर्घटना में ट्रक में सवार 20 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।  घटनास्थल पर नागरिकों की भीड़ जमा हो गई।

जख्मी बारातियों को एम्बुलेंस व निजी वाहन की सहायता से मोर्शी के उपजिला अस्पताल पहंुचाया गया। जख्मियों में 12 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए है। इनमें संतू गणेश मरकाम (45), मनोज बिरजू धुर्वे (30), शुभम कुंभरे (10), शांति आहाके (40), पुष्पा आहाके (40), झीमा मसराम (50), इंदिरा आहाके (50), जयवंती युवने (60) को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों पर मोर्शी के उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है। सभी जख्मी बैतूल जिले के आष्टी, मेंढी, छिंदवाड़ा निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक देवेंद्र भुयार, राकांपा के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, मोहन मडघे, रूपेश वालके, राजेंद्र चौधरी, मनीष गुडधे, आदि कार्यकर्ता घायलों की सहायता के लिए अस्पताल पहंुच गए। मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शरद भागवतकर के दल ने घटनास्थल पहंुचकर पंचनामा किया। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Created On :   24 May 2022 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story