- Home
- /
- नागपुर से देवास जा रहे वाहन को लगी...
नागपुर से देवास जा रहे वाहन को लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

By - Bhaskar Hindi |29 Nov 2021 9:27 AM IST
हादसा नागपुर से देवास जा रहे वाहन को लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर से देवास जा रहे एक वाहन में सोमवार को इंदौर बायपास के पास आग लग गई। ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई,लेकिन गाड़ी में लाये जा रहे टैक्ट्रर पार्ट्स जल गए। जानकारी के अनुसार आइशर नंबर एचआर 61 वी 9721 नागपुर से देवास जा रही थी। गाड़ी को चालक फिरोज बशीर खान निवासी चला रहा था। चलती आइशर में लगी आग से ड्राइवर फिरोज बेखबर था। ओमेक्स सिटी वन के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने आयशर को ओवरटेक कर आग लगने की बात बताई। जिसके बाद फिरोज चलती हुई गाड़ी नीचे कूदा। हालांकि उसकी इस कोशिश में वह मामूली रूप से झुलसा है। आग की वजह से आइशर और उसमें रखे ट्रैक्टर पार्ट्स जल गए। मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   29 Nov 2021 2:55 PM IST
Next Story