निकाल दिए शहर के 304 सीसीटीवी कैमरे , विकास की राह में आ रही थी बाधा

vehicle owners and pedestrians are being disturbed by development works
निकाल दिए शहर के 304 सीसीटीवी कैमरे , विकास की राह में आ रही थी बाधा
निकाल दिए शहर के 304 सीसीटीवी कैमरे , विकास की राह में आ रही थी बाधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर शहर में इन दिनों स्पीड से निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो भविष्य में शहर का कायाकल्प कर सकेगा। लेकिन वर्तमान स्थिति में इन कार्यों से जहां एक ओर वाहनधारक व पैदल राहगीर परेशान हो रहे हैं, वही दूसरी ओर शहर की सुरक्षा भी खतरे में पड़ी है। दरअसल शहर में लगाये सीसीटीवी कैमरों में इन दिनों 304 कैमरे बंद कर रखे हैं। कई जगह पर तो इन्हें निकाल दिया गया है। हालांकि संबंधित विभाग के अनुसार काम खत्म होने के बाद कैमरों को फिर से लगाया जाना है।

700 चौराहों पर निगहबानी
उल्लेखनीय है कि नागपुर शहर में गत एक वर्ष चौराहों से लेकर संवेदनशील गलियों आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये । जिसका मकसद व्यापक  सुरक्षा है। इन कैमरों को 700 चौराहों व कई गलियों में  लगाया गया  है, वाहनधारकों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने पर इन कैमरों का इस्तेमाल कर वाहनधारकों को चालान भेजा जाता है। अभी तक इन कैमरों के माध्यम से 2 लाख 86 हजार 3 सौ 38 ‌लोगों की फोटो निकाली गई है।  1 लाख 39 हजार से ज्यादा को चालान भी भेजा गया है। कैमरों का उपयोग केवल चालान के लिए ही नहीं बल्कि रास्ते पर होनेवाली अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी किया जाता है। 

सुरक्षा में लग सकती है सेंध
अपहरण आदि मामलों में भी इन्हीं कैमरों की सहायता से पुलिस आदि को सुराग मिलते हैं। आंकड़ों की बात करें तो शहर में 3 हजार 9 सौ 12 कैमरे प्रस्तावित हैं। जिसमें अब तक 3 हजार 6 सौ 42 कैमरे लगाये भी गये हैं। लेकिन इन दिनों इसमें 33 सौ 78 कैमरे ही काम कर रहे हैं। इसमें 304 कैमरे बंद किये गए हैं। शहर के सदर, बर्डी, कॉटन मार्केट, रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस परिसर में मेट्रो, राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माणकार्य के अलावा कई सार्वजनिक निर्माण विभाग व मनपा की ओर से भी काम चल रहा है। ऐसे में उक्त 304 कैमरों को बंद कर रखा है। कई जगहों पर इन कैमरों को निकाला गया है। काम पूरे होने के बाद इन्हें लगाने के बारे में बताया जा रहा है। इस बीच शहर में कोई बड़ी वारदात होती है तो आरोपियों तक पहुंचने के लिए प्रशासन को कितनी जद्दोजहद करनी पड़ेगी इसका अनुमान लगाया जा

Created On :   19 Dec 2018 1:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story