- Home
- /
- सीएम स्वरोजगार योजना : अब बिजनेस और...
सीएम स्वरोजगार योजना : अब बिजनेस और वाहन के लिए लोन नहीं मिलेंगे

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:27 AM IST
सीएम स्वरोजगार योजना : अब बिजनेस और वाहन के लिए लोन नहीं मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। उद्योग संचालनालय ने सीएम स्वरोजगार योजना एवं सीएम युवा उद्यमी योजनान्तर्गत, सभी प्रकार के वाहनों के लिए लोन पर पाबंदी लगा दी है। अब युवा इस योजना के द्वारा बिजनेस और वाहन के लिए लोन नहीं ले सकेंगे।
स्वरोजगार योजना में जो टैक्सी कार या फिर अन्य वाहनों के लोन दिए जाते थे, वह अब नहीं मिल सकेंगे। इस बदलाव से हितग्राही व्यापार और परिवहन सेवा के लिए लाभ नहीं ले पाएंगे। प्रतिबंधित वाहनों में बस, मिनी बस, कार, टैक्सी कार, तिपहिया वाहन, टैक्टर, ट्रक, वाहन गुडस केरियर, वाहन मशीन, इक्यूपमेंट वाहन, पोकलेंड मशीन, डम्पर हार्वेस्टर इत्यादि है। इनके अतिरिक्त भैंस पालन, गाय पालन, बकरी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गीपालन, आदि गतिविधियां भी अब स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत नहीं रहेंगी।
बेरोजगारी
स्वरोजगार योजना से व्यापार हटा देने से बेरोजगारों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि इस योजना से बेरोजगार वर्ग लोन लेकर रोजगार प्राप्त करता था।
सब्सिडी
इस योजना के अंतर्गत जब लोन लेते थे, तो कम से कम 15 से 30% तक की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन इस योजना के बंद होने से बेरोजगार युवा सब्सिडी से वंचित हो जाएगा।
Created On :   21 July 2017 10:21 PM IST
Next Story