रेत की अवैध ढुलाई कर रहा वाहन जब्त

Vehicle seized for illegal transportation of sand
रेत की अवैध ढुलाई कर रहा वाहन जब्त
अमरावती रेत की अवैध ढुलाई कर रहा वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क,दिग्रस अमरावती। अवैध तरीके से रेत की ढुलाई कर रहे वाहन पर कार्रवाई करने गए दल को चालक के पास फर्जी परिवहन लाइसेंस मिलने से खलबली मच गई। पुलिस ने रेत से भरा ट्रक समेत कुल 5 लाख 59 हजार रुपए का माल जब्त कर 2 के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिग्रस पुलिस का दल गुरुवार की शाम शहर में गश्त दे रहा था। तभी शहर के शिवाजी चौक में एमएच 29 एडी 1934 नंबर ट्रक रेत की ढुलाई करते हुए पाया गया। उसे रोककर जांच पड़ताल करने पर ट्रक में चोरी की रेत होने की बात सामने आयी। साथ ही आरोपियों के पास फर्जी परिवहन का लाइसेंस पाया गया। इससे आरोपी फर्जी लाइसंेस बनाकर सरकार से धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने उक्त ट्रक और 2 ब्रास रेत समेत कुल 5 लाख 59 हजार रुपए का माल जब्त किया। दिग्रस थाने का पुलिस कर्मी कातारसिंह रूडे की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   2 May 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story