- Home
- /
- वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4...
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण क्षेत्र से दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 4 मोटरसाइकिलें सहित 2 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
बिना नंबर प्लेट के मिले वाहन : पुलिस के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने 19 जून को गुप्त सूचना मिली कि, रामटेक के हमलापुरी परिसर में तीन युवक मोटरसाइकिल लेकर खड़े हैं। वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं है। दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और तीनों युवकों कब्जे में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रीतम केशव मेंढे (27), विकास ज्ञानेश्वर उके (23) और विलास रामाजी बघेल (20), हमलापुरी, रामटेक निवासी बताया। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की होंडा साइन मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ में आरोपियों के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। तीनों को थाने ले जाकर पूछताछ करने पर उन्होंने सच उगल दिया।
कैंटीन में चोरी, शिकाय तकर्ता ही निकला आरोपी, मामला दर्ज
इतवारी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास संचालित कैंटीन से डीवीआर, एलसीडी व 5 हजार रुपए नकद चोरी हो गया। लोहमार्ग पुलिस ने चोरी के आरोप में कैंटीन के नौकर शिवनारायण चतुर्वेदी (31) को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की रकम बरामद की है। चौंकाने वाली बात है कि शिवनारायण ने ही कैंटीन में चोरी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। इतवारी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास विजय मिश्रा की कैंटीन है। इसके ठीक सामने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस थाने हैं।
विगत कई वर्ष से शिवनारायण इस कैंटीन में नौकरी कर रहा था। 1 सप्ताह पहले विजय मिश्रा कैंटीन का संचालन शिवनारायण के हवाले कर गांव गया था। इस मौके का फायदा उठाते हुए शिवनारायण ने गल्ले से 5 हजार रुपए, डीवीआर व एलसीडी चुरा लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने स्वयं रेलवे पुलिस थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। जांच में शक होने पर पुलिस ने शिवनारायण को हिरासत में ले कर पूछताछ की, तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। उसके पास से 4 हजार 900 रुपए बरामद हुए। डीवीआर व एलसीडी झाड़ियों में छिपाए जाने की जानकारी दी।
स्टॉम्प पेपर घोटाला: बीना अडवानी को मिली जमानत
नागपुर सत्र न्यायालय ने स्टॉम्प पेपर घोटाले की कथित मास्टरमाइंड बीना अडवानी को जमानत दे दी है। अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जाल बिछाकर बीना अडवानी को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पुरानी तारीख वाले स्टॉम्प पेपर वह महंगे दामों पर बेच रही थीं। आरोपी की ओर से एड.कमल सतुजा और एड.कैलाश डोडानी ने पक्ष रखा।
तलवार लेकर घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार
मोटरसाइकिल पर तलवार लेकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का नाम मयूर गोटे (19) और आकाश अजीतवार (24), गणेशपुर निवासी है। दोनों गांव में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। एमआईडीसी बोरी थाने से करीब 2 किमी दूर ममता रेस्टाेरेंट के पास 19 जून को दोपहर करीब 2.10 बजे आरोपी मयूर विजय गोटे और आकाश अजितवार मोटरसाइकिल (एम.एच.-40-सी.बी.-6481) पर गांव में दहशत फैलाने के इरादे से हाथ में तलवार लेकर घूम रहे थे। इस बारे में एमआईडीसी बोरी पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों आरोपियों को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। हवलदार शैलेंद्र नागरे की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर एमआईडीसी बोरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अलमारी से 1.54 लाख रुपए का माल चोरी
काटोल थाने से करीब 2 किमी दूर कडू जवंजाल ले-आउट, काटोल निवासी सोनू कलमधाड़ ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सोनू ने पुलिस को बताया कि, 19 जून को सुबह पति सो कर उठे तब उन्हें घर में चोरी होने की बात पता चली। रसोईघर में रखी अलमारी से अज्ञात चोर सोने के गहने व नकद 1 लाख रुपए सहित करीब 1 लाख 54 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। काटोल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   21 Jun 2021 1:27 PM IST