- Home
- /
- मुरुम तस्करी में लिप्त वाहनों को...
मुरुम तस्करी में लिप्त वाहनों को नहीं किया जब्त

डिजिटल डेस्क, धारणी(अमरावती)। तहसील के टेंबली ग्राम में रोगायो के तहत पगडंडी मार्ग के काम पर जेसीबी मशीन द्वारा मुरुम उत्खनन करने के मामले में जुर्माना ठोंक कर मशीनरी जब्त न करने से राजस्व विभाग के अधिकारी विवादों के घेरे में आ गए हैं। मेलघाट की पहाड़ियों और नदियों से करोड़ांें रुपए का गौण खनिज दिनदहाड़े चोरी हुआ है। राजस्व विभाग की संदिग्ध भूमिका के कारण इन गौण खनिज तस्करों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। गौण तस्करी आए दिन मेलघाट सहित जिले के अन्य इलाकों में भी हुई है। राजस्व विभाग के अधिकारी अनेक बार कामचलाऊ कार्रवाई करते रहते हैं। इसी कारण गौण खनिज की तस्करी बढ़ती जा रही है।
संपूर्ण मेलघाट में इसका प्रमाण अधिक है।हाल ही में यहां आए तहसीलदार प्रदीप शेवाले ने टेंबली के अरुण मालवीय को जुटपानी तालाब के पास से पगडंडी मार्ग निर्माण के लिए अवैध उत्खनन कर गौण खनिज ले जाते हुए पकड़कर 8 लाख 58 हजार जुर्माना ठोंका था। लेकिन मुरूम का अवैध उत्खनन करनेवाली जेसीबी मशीन व यातायात करनेवाला ट्रैक्टर जब्त नहीं किया। अपील दाखिल करने के बाद इस प्रकरण की दोबारा जांच की गई। पश्चात धारणी में हाल ही में स्थानांतरित होकर गए उपविभागीय अधिकारी सावंत ने जुर्माना संबंधित को 10 लाख 20 हजार रुपए अदा करने के निर्देश दिए। संबंधित ने अपर जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी के पास अपील दाखिल की। लेकिन इस प्रकरण में कोई भी रकम राजस्व विभाग के पास जमा न करते हुए अपील मंजूर की गई। इधर जुर्माने की कोई भी रकम जमा न करने पर जब्त किए गए ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन छोड़ दिए गए है। विशेष यानि तहसीलदार द्वारा की गई दंडात्मक कार्रवाई के विरोध में अपील दाखिल किए जाने से इस प्रकरण की दोबारा जांच की गई। इस जांच में 8 लाख 58 हजार रुपए की बजाय 10 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश रहते हुए भी अभी तक यह रकम शासकीय तिजोरी में जमा न किए जाने से मशीनरी जब्त करने की कार्रवाई को लेकर राजस्व विभाग टालमटोल कर रहा है।
दिए गए हैं दोबारा जांच के आदेश
अवैध उत्खनन के मामले में की गई कार्रवाई में दाखिल की गई अपील को दोबारा जांच के लिए वापस भेजा गया है। इस संबंध में आदेश भी दे दिए गए है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। रामदास सिद्धभट्टी, अपर जिलाधिकारी
Created On :   1 Oct 2022 3:58 PM IST