नागपुर के मेडिकल कालेज परिसर से चुराते थे वाहन, गिरोह का पर्दाफाश

Vehicles used to be stolen from Nagpurs medical college premises, gang busted
नागपुर के मेडिकल कालेज परिसर से चुराते थे वाहन, गिरोह का पर्दाफाश
नागपुर के मेडिकल कालेज परिसर से चुराते थे वाहन, गिरोह का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के मेडिकल अस्पताल परिसर व अन्य कुछ स्थानों से दोपहिया चुराकर बेचने वाले वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के मास्टर माइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश मानिक गजभिये (25), विश्वकर्मा नगर, अजनी, तरुण उर्फ हर्ष राजेश यादव (19), यादव नगर, श्रीकृष्ण मंदिर, कामठी, यश विजयराव टोंगसे (21), चंद्रमणि नगर, कामठी और योगेश भरतलाल पटले (19), झांसी रानी चौक, सीताबर्डी निवासी है। पुलिस ने सबसे पहले गिरोह के मास्टर माइंड राकेश गजभिये को पकड़ी। उसकी निशानदेही पर बाकी तीन आरोपी पकड़े गए। आरोपियों से 12 दोपहिया वाहन सहित करीब 6 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों को खान-पान का शौक है। इसी शौक पूरा करने के लिए सभी आरोपी वाहन चोर बन गए। यह पहली बार पकड़े गए हैं। कुछ और आरोपी भी इसमें लिप्त हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

मेडिकल से वाहन चुराते ही पकड़ा गया सरगना
शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपराध शाखा पुलिस विभाग के यूनिट-2 के निरीक्षक किशोर पर्वते को सहयोगी के साथ गश्त के दौरान 1 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि, मेडिकल अस्पताल परिसर से दोपहिया वाहन चुराकर आरोपी मौदा की ओर जा रहा है। पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी राकेश गजभिये को धरदबोचा। कड़ी पूछताछ में उसने अपने साथी तरुण उर्फ हर्ष यादव, यश टोंगसे और योगेश पटले का नाम उजागर किया। सभी आरोपियों को न्यायालय ने सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुराने वाहन की चाबी से देते थे घटना को अंजाम
रिमांड के दौरान आरोपी राकेश ने बताया कि उसने मेडिकल व अजनी परिसर से करीब 7 दोपहिया वाहन चुराए हैं। पुराने वाहन चाबी से वाहन चुराते थे। चाबी जिस वाहन में लग जाती थी, उसी वाहन को चुराकर फरार हो जाते थे। पश्चात वह वाहन भंडारा सहित अन्य जगह ले जाकर कम दाम में बेच देते थे और उससे मिलने वाले पैसे से अपना शौक पूरा करते थे। 

सभी आरोपी पढ़ाई छोड़ चुके हैं
सभी आरोपी पढ़ाई छोड़ चुके हैं। इनमें एक आरोपी सीताबर्डी के एक होटल में काम करता था। एक पुलिसकर्मी ने मेडिकल अस्पताल से वाहन चोरी होने की शिकायत सावनेर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उक्त मामले की जांच भी पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुमित परतेकी, एएसआई राजेशसिंह ठाकुर, हवलदार राजेश तिवारी, सतीश पांडे, महेश कुरसंगे, सिपाही श्याम गोरले, सुनील कुंवर, शेषराव राऊत, मंगल जाधव व प्रवीण चव्हाण ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

Created On :   5 July 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story