- Home
- /
- वेंडर के युवा पुत्र ने घर में लगा...
वेंडर के युवा पुत्र ने घर में लगा ली फांसी, तफ्तीश जारी

डिजिटल डेस्क, (चांदुर बाजार) अमरावती। शहर के वलगांव रोड स्थित टोम्पे पेट्रोल पंप के सामने रहने वाले एक वेंडर के युवा पुत्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिसर में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाले युवक का नाम द्विवेश वासुदेव वानखड़े (23) है। बताया जाता है कि, युवक के पिता वासुदेव गुरुदेव वानखड़े तहसील कार्यालय में वेंडर का काम करते हैं। उन्हें द्विवेश के अलावा एक और बेटा और बेटी है। द्विवेश घर में सबसे छोटा है और वह बजाज फाइनेंस में काम करता था। वासुदेव वानखड़े तहसील कार्यालय में थे और द्विवेश घर में अकेला ही था। तब वासुदेव ने दोपहर 12 बजे घर पर द्विवेश को खाना तैयार है क्या? यह पूछने फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। लगातार फोन करने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर वासुदेव पैदल ही घर पहंुचे तब उन्हें घर के सामने व पीछे के दरवाजे खुले दिखाई दिए। घर में प्रवेश करने पर रसोई घर में द्विवेश फांसी पर लटका दिखाई दिया। यह जानकारी परिसर में फैलते ही नागरिकों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस का दल भी वहां आ पहुंचा। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है। युवक की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   8 April 2022 1:40 PM IST