- Home
- /
- स्मार्ट फोन में 80 करोड़ का घोटाला,...
स्मार्ट फोन में 80 करोड़ का घोटाला, सरकार शामिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विचार मध्य प्रदेश की कोर कमेटी ने सरकार पर स्मार्ट फ़ोन घोटाले का आरोप लगाया है। कमेटी ने कहा कि एमपी की शिवराज सरकार का कॉलेज स्टूडेंट्स को स्मार्ट फ़ोन देने का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पूरी तरह से फ्लॉप शो बन कर रह गया है। प्रदेश में हो रहे अनेक घोटालों की तरह यह प्रोजेक्ट भी घोटालों की भेंट चढ़ गया है। भाजपा सरकार की स्मार्ट ट्रेन तथा स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट फ़ोन मात्र प्लास्टिक का डब्बा बन गया है।
विचार कमेटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट फोन की खरीदी में 80 करोड़ का घोटाला हुआ है। जिस कार्वे डेटा मैनेजमेंट कंपनी को यह टेंडर दिया गया है, वह टेंडर की शर्तों को पूरा ही नहीं कर रही है। जिस चीनी कंपनी फोरस्टार इंडस्ट्री लिमिटेड को 200 करोड़ सालाना टर्नओवर की कंपनी बताया जा रहा हूं उस कंपनी का कोई अता पता ही नहीं है। यहां तक कि उसकी कोई वेबसाइट भी नहीं है।
विचार एमपी की कोर समिति ने बुधवार को ईओडब्ल्यु में स्मार्ट फोन घोटाले की जांच कर जिम्मेदारों पर प्रकरण दर्ज कराने का आवेदन अतिरिक्त महानिदेशक को दिया।
कोर ग्रुप के आरोप लगाया कि स्मार्ट फोन के प्लास्टिक डब्बा बन जाने की सैकड़ों शिकायत कॉलेज विद्यार्थियों ने की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा हमारी मीडिया शिकायत पर कार्यवाही कर मात्र फोन की जांच का नाटक किया गया लेकिन इसमें आर्थिक घोटाले की जांच के बिंदु को बिल्कुल नजऱ अंदाज़ किया गया। इसमे साफ जाहिर है कि इस घोटाले में सरकार भी शामिल है। कोर ग्रुप ने कहा कि शिवराज के भ्रष्टाचार में स्मार्ट फोन स्कैम भी शामिल हो गया है। अगर ईओडब्ल्यु से संतोषजनक कार्यवाही नही हुई तो हम न्यायालय में वाद भी दायर करेंगे। व्यापमं घोटाले में गले गले तक शामिल शिवराज सरकार अपनी कालिख को मिटाने के लिए स्मार्ट फ़ोन और मेधावी छात्र योजना के जो फ्लॉप शो कर रही है उसका हम भंडाफोड़ करेंगे।
Created On :   25 Oct 2017 7:21 PM IST