शातिर ऑटो डील व्यापारी और चालकों का गिरोह पकड़ाया

Vicious auto deal traders and gang of drivers caught
शातिर ऑटो डील व्यापारी और चालकों का गिरोह पकड़ाया
नागपुर शातिर ऑटो डील व्यापारी और चालकों का गिरोह पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । चारपहिया वाहन चोरी में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश हो गया।  जिमखाना में हुई पत्र परिषद में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के छह वाहन जब्त करने की जानकारी उपायुक्त मनीष कलवानिया ने दी है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। 

जब्त वाहनों की कीमत 30 लाख रुपए
आरोपी नागपुर से वाहन चुराकर अमरावती में आस-पास के क्षेत्र मंे बेचते थे। आरोपियों से चोरी के छह वाहन जब्त िकए गए हैं। िजसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। प्रकरण में लिप्त एक अारोपी फरार है। उसे भी जल्द िगरफ्तार करने का दावा उपायुक्त कलवानिया ने िकया है। पत्र परिषद में एसीपी  संतोष खांडेकर, निरीक्षक विश्वनाथ चव्हाण आदि मौजूद थे।

गिरफ्तार सभी आरोपी अमरावती-अकोला के
िगरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शहबाज मोहम्मद अहमद नईम शेख (25), ताज नगर टेका, अजहर अफसर पठान (38), वरुड़, अमरावती जिला, मोहम्मद मजहर मोहम्मद इकबाल चौधरी (34), नागपुरी गेट अमरावती, इलियास अली मेहबूब अली (46) अंसार नगर, अमरावती, नजीम खान (24), वाघल, जिला अमरावती, वसीम परवेज (38). कुरुम, जिला अकोला और मोहम्मद राजीक मोहम्मद जाबीर (41), नागपुरी गेट, अमरावती निवासी है। 

तीन-चार माह से लगातार मिल रही थीं शिकायतें
गत तीन चार महीनों से कामठी, यशोधरा नगर, जरीपटका पांचपावली और िगट्टीखदान थाना क्षेत्र से िमनी मालवाहन चोरी होने की शिकायतें पुलिस को िमली रही थीं। पुलिस ने मौका ए वारदात का सीसीटीवी खंगाला। जिसमें आरोपी घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए थे। बरामद फुटेज के आधार पर सिलसिलेवार पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसा। जिससे मिनी मालवाहन चोरी की घटना में एक ऑटो डील व्यापारी और अन्य वाहन चालक लिप्त होने का खुलासा हुआ है। 

Created On :   16 April 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story