- Home
- /
- शातिर बदमाश गिरफ्तार, 3 पिस्टल जब्त
शातिर बदमाश गिरफ्तार, 3 पिस्टल जब्त

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:24 AM IST
शातिर बदमाश गिरफ्तार, 3 पिस्टल जब्त
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मदन महल पुलिस ने होशंगाबाद के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन देशी पिस्टल और एक कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को उस वक्त पकड़ा जब वह मदन महल रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ा हुआ था।
आरोपी के खिलाफ जबलपुर में डकैती, बैतूल में हत्या, होशंगाबाद और नरसिंहपुर में लूट के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक काले रंग के बैग में अवैध हथियार लेकर मदन महल स्टेशन के आउटर के पास खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा। युवक ने अपना नाम राजेश चौबे बताया। आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने देशी पिस्टल किससे ली है।
Created On :   11 July 2017 8:38 AM IST
Next Story