- Home
- /
- पुलिस की गिरफ्त से शातिर चोर फरार
पुलिस की गिरफ्त से शातिर चोर फरार

By - Bhaskar Hindi |13 Jan 2022 6:10 AM IST
मेडिकल से पुलिस की गिरफ्त से शातिर चोर फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । मेडिकल अस्पताल से पुलिसकर्मियों को धक्का देकर आरोपी पंकज कन्हैया उरकुडे (20) फरार हो गया। सोनेगांव पुलिस ने महाकाली नगर (झोपड़पट्टी, बेलतरोड़ी) निवासी पंकज को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। मंगलवार को उसे लेकर पुलिस मेडिकल अस्पताल में उपचार कराने पहुंची थी। उपचार के बाद सोनेगांव पुलिस उसे वाहन में बैठा रही थी कि पुलिस की गिरफ्त से वह फरार हो गया। जांच जारी है।
Created On :   13 Jan 2022 11:39 AM IST
Next Story