- Home
- /
- NMC स्टैंडिंंग कमेटी के नए सभापति...
NMC स्टैंडिंंग कमेटी के नए सभापति बने कुकरेजा, संदीप जाधव को कर समिति की कमान

डिजिटल डेस्क,नागपुर। NMC की आमसभा में नई स्टैंडिंंग कमेटी के सभापति तथा सदस्यों के नाम घोषित किए गए। जिसमें सत्ता पक्ष के उपनेता वीरेन्द्र उर्फ विक्की कुकरेजा स्थायी समिति के नए सभापति होंगे। संदीप जाधव को कर निर्धारण व संकलन समिति की कमान सौंपी गई है। अन्य 9 समितियों के सभापतियों की भी घोषणा की गई, जिसमें 4 सभापति पर दोबारा विश्वास जताया गया है। मौजूदा स्थायी समिति का कार्यकाल 5 मार्च तक बना रहेगा। 5 मार्च को नई स्थायी समिति पदभार संभालेगी, जिसके बाद विक्की कुकरेजा फुल पॉवर में होंगे।
कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग
आमसभा में समितियों के सभापति और सदस्यों के नाम भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा के गट प्रमुखों ने महापौर को बंद लिफाफे में सौंपे, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी महापौर नंदा जिचकार ने सभापति और सदस्यों की घोषणा की। सारी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग की गई।
उत्तर नागपुर को मिला मौका
मनपा चुनाव में इस बार उत्तर नागपुर से बड़ी संख्या में नगरसेवक चुनकर आए थे। काफी समय से उत्तर नागपुर को मौका देने की मांग भी चल रही थी। इसका एक प्रमुख कारण आगामी लोकसभा 2019 का चुनाव भी है।
इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए देर रात हुए मंथन के बाद केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी अौर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की स्वीकृति मिलते ही विक्की कुकरेजा के नाम पर स्थायी समिति के सभापति पद के लिए मुहर लग गई। इसके साथ ही चार समिति सभापतियों को दोबारा विश्वास जताया गया, जिसमें स्थापत्य, विद्युत व प्रकल्प समिति संजय बंगाले, स्वास्थ्य समिति मनोज चापले, क्रीड़ा समिति नागेश सहारे एवं शिक्षण समिति प्रा. दिलीप दिवे शामिल हैं। वे समितियों पर कायम रहेंगे। मनपा में चुनकर आए नगरसेवकों के संख्या बल के आधार पर स्थायी समिति में पार्टी का कोटा है। स्थायी समिति में भाजपा के 12, कांग्रेस के 3 और बसपा का एक सदस्य है। अन्य विषय समितियों में भारतीय जनता पार्टी के 6, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 2 एवं बहुजन समाज पार्टी का 1 सदस्य शामिल हैं।
मेश्राम, बेहते, पाटील, झलके पर नई जिम्मेदारी
स्टैंडिंंग कमेटी सभापति संदीप जाधव को इस बार टैक्स समिति की जिम्मेदारी दी गई है। विधि समिति सभापति धर्मपाल मेश्राम, अग्निशमन समिति सभापति लहुकुमार बेहते, जलप्रदाय समिति पिंटू झलके, महिला एवं बाल विकास समिति सभापति प्रगति पाटिल एवं गलिच्छ बस्ती सभापति अभय गोटेकर बनाए गए हैं।
8 सदस्यों के लिए इस्तीफे और नए चुने
ड्रॉ (ईश्वर चिट्ठी) निकालकर स्टैंडिंंग कमेटी के 16 में से 8 सदस्य निवृत्त हुए थे। अन्य 8 सदस्यों में से भाजपा ने अपने 5 और बसपा ने एक सदस्य से इस्तीफा ले लिया गया है, ताकि नए लोगों को मौका दिया जा सके। कांग्रेस के 2 सदस्यों ने इस्तीफा देना से मना कर दिया है। वे अपना दूसरा साल का कार्यकाल भी पूरा करना चाहते हैं।स्टैंडिंंग कमेटी के नए सदस्यों में भाजपा की ओर से वीरेन्द्र कुकरेजा के अलावा सुनील हिरणवार, संजय महाजन, शेषराव गोतमारे, सोनाली कडू, मंगला खेकरे, मनीषा अतकरे, कल्पना कुंभलकर, मनीषा अतकरे, कांग्रेस से हर्षला साबले और बसपा की ओर से मंगला लांजेवार की घोषणा की गई। स्थायी समिति में भाजपा के 12, कांग्रेस के 3 व बसपा का 1 सदस्य है।


Created On :   21 Feb 2018 12:35 PM IST