- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Victim girl is ready to spend her life with accused of rape, nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: रेप के आरोपी के साथ जिंदगी गुजारने नाबालिग हुई तैयार, बन चुकी है कुंवारी मां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेप के आरोपी के साथ जिंदगी गुजारने के लिए पीड़ित युवती तैयार हो गई है। दरअसल युवती आरोपी युवक के बच्चे की कुंवारी मां बन चुकी है। किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर उससे दुराचार करने के आरोपी युवक की किस्मत का फैसला अब दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थी से होगा। खास बात यह कि किशोरी खुद युवक के साथ रहने के लिए तैयार है। युवक को निचली अदालत ने दुराचार का दोषी मानकर उम्रकैद की सजा सुनाई है। वह इस वक्त नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में बंद है। ऐसे में हाईकोर्ट ने पीड़ित युवती, आरोपी की मां और मामले से जुड़े पक्षों के वकीलों को जेल में जाकर मामले में मध्यस्थता करने के आदेश दिए हैं। इस बैठक में बनी सहमति पर कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद कोर्ट आरोपी को रिहा कर सकता है। आरोपी का नाम राहुल दुरुगवार है और वह सावनेर का निवासी है। आरोपी की ओर से एड.चेतन ठाकुर ने पक्ष रखा।
यह है मामला
पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार, मामला वर्ष 2015 का है। पीड़िता द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई कि वह आरोपी से करीब 10 माह पूर्व मिली थी। उन दोनों में प्रेम संबंध बढ़े। दोनों पास आए और वह गर्भवती हो गई। उसने जब इसकी जानकारी आरोपी को दी, तो उसने किशोरी को अबॉर्शन करने को कहा। दोनों मिल कर क्षेत्र के ही एक चिकित्सक के पास भी गए, लेकिन तब तक गर्भ पांच माह के करीब को हो गया था। फिर भी चिकित्सक ने किशोरी को अबॉर्शन कराने के नाम पर कुछ दवाएं दी। वहीं आरोपी और पीड़िता ने क्षेत्र के ही एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर जा कर विवाह कर लिया।
ससुराल वालों ने विरोध किया
आरोपी किशोरी को अपने घर ले आया तो घर वालों ने इसका पुरजोर विरोध किया और किशोरी को बुरा-भला कहा। ऐसे में आरोपी और पीड़िता दोनों पीड़िता के घर आ गए। आरोपी रात भर पीड़िता के घर पर रुका और सुबह चला गया। फिर कई दिनों तक वह लौट कर नहीं आया तो पीड़िता ने परिजनों की मदद से पुलिस में शिकायत की। आरोपी के खिलाफ भादवि 376 और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में संबंधित चिकित्सक और आरोपी के घर वालों को मिल कर करीब 12 लोगों पर अपराध दर्ज किए गए। पूर्व में चिकित्सक ने जो अबॉर्शन की दवाएं दी थी उसने काम नहीं किया। निचली अदालत में चली सुनवाई के दौरान पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भाई के सामने दोस्त करता रहा बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: महिला शिक्षक को शादी का झांसा देकर स्कूल संचालक करता रहा 12 साल तक बलात्कार
दैनिक भास्कर हिंदी: ताउम्र जेल में रहेगा बलात्कारी, विशेष न्यायालय ने दिया फैसला
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के दो आरोपियों को बीस साल की कैद
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग के बलात्कारी को 10 साल की सजा, बयान से पलट गई पीडिता