चंद्रपुर में विदर्भ साहित्य सम्मेलन 16 से 18 तक

Vidarbha Literature Conference in Chandrapur from 16 to 18
चंद्रपुर में विदर्भ साहित्य सम्मेलन 16 से 18 तक
आयोजन चंद्रपुर में विदर्भ साहित्य सम्मेलन 16 से 18 तक

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । विदर्भ साहित्य सम्मेलन  16, 17 व 18 दिसंबर को प्रसिद्ध विचारक व लेखक डा. वि. स. जोग की अध्यक्षता में प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी सभागृह में होगा । विदर्भ साहित्य संघ नागपुर के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चंद्रपुर में 68वें विदर्भ साहित्य सम्मेलन लेने चंद्रपुर की सूर्यांश साहित्य व सांस्कृतिक मंच ने सामने आकर सर्वोदय शिक्षण मंडल के सहयोग से सम्मेलन की जानकारी मुख्य संयोजक पूर्व कुलगुरु डा. कीर्तिवर्धन दीक्षित ने एसपी कॉलेज में मंगलवार को आयोजित पत्र-परिषद में दी।

उन्होंने बताया कि, 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे सरदार पटेल महाविद्यालय के संयोजन में आजाद गार्डन से ग्रंथदिंडी निकलेगी और सम्मेलन स्थल पहुंचेगी। सुबह 10 बजे सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार करेंगे। इस समय 67वंे विदर्भ साहित्य सम्मेलन के पुर्वाध्यक्ष डा. म.रा. जोशी, पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहिर, विधायक किशोर जोरगेवार, गोंडवाना विद्यापीठ के कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे, डा. वेदप्रकाश मिश्रा, डा.फिरदौस मिर्जा अादि उपस्थित रहेंगे।  शाम 4 बजे व शाम 6 बजे दो अलग-अलग चर्चासत्र होंगे। रात 8 बजे कविसम्मेलन डा. मिर्जा रफी बेग की अध्यक्षता में होगा। शनिवार को सुबह 8 बजे चंद्रपुर, गड़चिरोली जिले के पंजीयन करनेवाले 30 चुनिंदा कवियों का सम्मेलन होगा। दोपहर 1 बजे इतिहास के पन्नों का विदर्भ व साहित्य इस विषय पर चर्चासत्र इतिहास संशोधक अशोकसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में होगा।  रविवार 18 दिसंबर को  दोपहर 12 बजे विदर्भ साहित्य संघ के दिवंगत अध्यक्ष मनोहर म्हैसालकर के यादों को ताजा करने ‘आठवणीतले मनोहर म्हैसाळकर’ विशेष कार्यक्रम होगा। इसमें दैनिक भास्कर के समूह संपादक प्रकाश दुबे, आशुतोष शेवालकर, कमर हयात, माधव सरपटवार व विदर्भ साहित्य संघ के वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप दाते शामिल होंगे। पत्र-परिषद में सम्मेलन के संरक्षक प्रशांत पोटदुखे, सम्मेलन कार्यवाह व सरदार पटेल महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ. प्रमोद काटकर, सूर्यांश के अध्यक्ष इरफान शेख, सचिव प्रदीप देशमुख आदि उपस्थित थे। एक सवाल पर दीक्षित  ने कहा कि, आगे हिंदी के लिए भी काम करेंगे। 

Created On :   23 Nov 2022 8:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story