- Home
- /
- देश में विदर्भ सबसे ज्यादा...
देश में विदर्भ सबसे ज्यादा सूखाग्रस्त इलाका : द्विवेदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूरे देश में विदर्भ सबसे ज्यादा सूखाग्रस्त इलाका है, जहां सिंचाई सुविधा का अभाव है। भाकृअनुप-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण और भूमि उपयोग योजना ब्यूरो नागपुर द्वारा विदर्भ के 11 जिलों में मिट्टी का अध्ययन किया जा रहा है कि पानी की बचत कर कौनसी फसल लेना उपयुक्त होगा। पानी की बचत के लिए वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर दिया जाएगा। इस संबंध में रिपोर्ट जून में पेश की जाएगी। भाकृअनुप-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण और भूमि उपयोग योजना ब्यूरो नागपुर के निदेशक डॉ. द्विवेदी ने पत्र-परिषद में बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए भूमि संसाधन सूची और वैकल्पिक भूमि उपयोग योजना की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया है, जो 15 दिन में पेश की जाएगी। भाकृअनुप-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण और भूमि उपयोग योजना ब्यूरो नागपुर द्वारा ‘बदलते जलवायु में मृदा प्रबंधन’ पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
Created On :   26 March 2022 6:18 PM IST