Video : बच्चों को पास कराने के लिए शिक्षक खुद भरने लगे कॉपियां

Video :teachers fill the answersheets of examinees in 10th Board
Video : बच्चों को पास कराने के लिए शिक्षक खुद भरने लगे कॉपियां
Video : बच्चों को पास कराने के लिए शिक्षक खुद भरने लगे कॉपियां

डिजिटल डेस्क, भंडारा। बच्चों को पास कराने के लिए शिक्षकों द्वारा खुद कॉपियां भरने का एक वीडियों सामने आया है। इस वीडियो में शिक्षक खुद कापियां भरते नजर आ रहे हैं।यह वीडियो पवनी तहसील के गांव वलनी का है, जहां शिक्षकों ने अंग्रेजी विषय की आन्सरशीट बच्चों से छुड़ाकर खुद भरना शुरू कर दी थी। ये नजारा किसी शिक्षक ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो का खुलासा होने के बाद शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिस शिक्षक ने यह वीडियो बनाया है, उसने सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यह वीडियो 8 मार्च का है। इस दिन दसवीं बोर्ड में अंग्रेजी विषय का पेपर था। वलनी के गांधी विद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गांधी विद्यालय के अन्य दो स्कूल हैं और उनका भी परीक्षा केन्द्र इसी स्कूल में दिया जाता है। ऐसे में स्कूल के बच्चे कहीं फेल न हो जाएं, इसलिए शिक्षकों ने मिलकर समय से आधा घंटे पहले ही बच्चों से पर्चा छुड़ा लिया और खुद इसे भरने लग गए। इन सारी हरकतों को एक शिक्षक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में एक शिक्षिका और दो शिक्षक कागज पर पर्चा हल करते साफ नजर आ रहे हैं। करीब पांच मिनट के वीडियो में यह भी साफ तौर पर नजर आया कि शिक्षक विद्यार्थियों को कॉपी पहुंचाने के बहाने पेपर हल कर रहे हैं।

गांव सवरला के स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत नितीन का कहना है कि कुछ समय से मुख्याध्यापक गौरीशंकर सलामे उन्हें प्रताड़ित कर नोटिस भेज रहे थे। परीक्षा के दौरान निरीक्षक तौर पर मुख्याध्यापक सलामे ने ही उन्हें वलनी केंद्र भिजवाया था। जब वो गांधी विद्यालय पहुंचे तो वहां चल रहा सारा नजारा देखकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने यह सारा नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। शिक्षाधिकारी एस.बी. घोडेस्वार के मुताबिक मामला 8 मार्च का है और इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली थी। उन्होंने कहा, वीडियो देखने में नजर आ रहा काम गैरकानूनी है। इस पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।

Created On :   21 March 2018 12:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story