MP निकाय चुनाव : काउंटिंग की होगी वीडियोग्राफी, निर्वाचन आयोग के निर्देश

Videography of the body of the election will be counting
MP निकाय चुनाव : काउंटिंग की होगी वीडियोग्राफी, निर्वाचन आयोग के निर्देश
MP निकाय चुनाव : काउंटिंग की होगी वीडियोग्राफी, निर्वाचन आयोग के निर्देश

डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रदेश के अनुसूचित 15 जिलों के नगरीय निकायों में काउंटिंग 16 अगस्त को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने काउंटिंग वाले दिन गणना केंद्रों पर मतों की गिनती की वीडियाग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गणना केंद्रों में पुलिस और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है।

दरअसल आयोग ने मतगणना की वीडियोग्राफी कराए जाने के संबंध में कहा है कि प्रत्येक गणना हॉल में मतगणना की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के लिए एक निश्चित स्थान से स्थिर वीडियो कैमरा की व्यवस्था की जाएगी। प्राधिकृत वीडियोग्राफर के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं करेगा। प्राधिकृत प्रेस/मीडिया पत्रकार पीआरओ की उपस्थिति एवं नियंत्रण में वीडियो कवरेज कर सकेंगे।

आयोग ने संबंधित जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को आयोग ने निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचनों के संबंध में लोक सेवकों के अंतर्गत सामान्य रूप से पुलिस अधिकारी नहीं आते हैं। ऐसे अधिकारियों को चाहे वे वर्दी में हों या सादे कपड़ों में गणना हॉल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाना चाहिए। गणना केंद्रों में पुलिस को तभी बुलाया जाए जब कानून एवं व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है। बिना किसी कारण के गणना हाल में पुलिस की उपस्थिति कई बार अभ्यर्थियों के दलों की शिकायत का कारण बन जाती है।

आयोग ने आगे कहा है कि इसी प्रकार निर्वाचनों के संबंध में कर्तव्यारुढ़ लोक सेवकों के अंतर्गत केंद्र और राज्यों के मंत्री, राज्य मंत्री और उपमंत्री भी नहीं आते हैं। वे गणना हॉल में केवल अभ्यर्थी के रूप में ही आ सकते हैं। इसलिए उनकी निर्वाचन अभिकर्ताओं या गणना अभिकर्ताओं के रुप में नियुक्ति नहीं की जा सकती है, क्योंकि वे सुरक्षा गार्डों की सुरक्षा में होते हैं जिन्हें गणना हॉल में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है।

राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव दीपक सक्सेना का कहना है कि मतगणना हेतु आयोग ने संबंधित जिलों के सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत मतगणना होगी। 

Created On :   12 Aug 2017 2:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story