- Home
- /
- तीसरी आंख की निगरानी में होगी...
तीसरी आंख की निगरानी में होगी मतगणना, कराई जाएगी वीडियोग्राफी

डिजिटल डेस्क, सतना। विधानसभा चुनाव की मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। व्यंकट वन स्कूल परिसर स्थित मतगणना केंद्र में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए हर मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वेब कास्टिंग के जरिए चुनाव आयोग भी मतों की गिनती पर सीधे नजर रख सकेगा। गुरुवार को पर्यवेक्षकों और गणना सहायकों को मत गणना के प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर राहुल जैन ने ये जानकारी दी। उन्होंने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों से जोर देकर कहा कि सजगता और पारदर्शिता के साथ चुनाव आयोग के हर दिशा निर्देश का पालन अनिवार्य रुप से किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान जिला मास्टर ट्रेनर डा.बीके गुप्ता ने ईवीएम में रिकार्ड मतों की गणना की प्रक्रिया और सावधानियों की जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एबी सिंह ने बताया कि प्रवेश पत्र के आधार पर ही मतगणना कक्ष में प्रवेश मिलेगा। मतगणना टेबल पर एक समय में एक अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ता मौजूद रह सकेंगे। जो अभिकर्ता जहां नियुक्त किया जाएगा,वहीं रहेगा। मोबाइल का इस्तेमाल पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती
कलेक्टर श्री जैन ने स्पष्ट किया कि व्यंकट वन स्कूल परिसर में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती श्ुारु की जाएगी। सबसे पहले आरओ की टेबिल पर डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम में रिकार्ड मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। एक चक्र की गणना पूरी होने पर मशीनें वापस स्ट्रांग में जमा होने के बाद दूसरे चक्र की मशीनें गणना के लिए लाई जाएंगी। मतगणना कार्य में नियुक्ति अधिकारी और कर्मचारियों को सुबह 6 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंच कर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
माइक्रो आब्जर्वर भी रखेंगे नजर
मतगणना की समूची प्रक्रिया पर माइक्रो आब्जर्वर की भी नजर होगी। मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्र वार कक्ष निर्धारित किए गए हैं। इसी आधार पर पर्यवेक्षकों तथा गणना सहायकों को भी नियुक्त किया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल होंगी।
ये करेंगे परिणामों की घोषणा
मतगणना के परिणामों की उद्घोषणा की जिम्मेदारी शिक्षक प्रवेन्द्र गौतम, दयाराम द्विवेदी, सहायक शिक्षक अशोक सिंह और अनुरेखक विकल्प गौतम को सौंपी गई है। सभी उदघोषक 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
बोर्ड पर प्रदर्शित होंगे परिणाम
मतगणना के परिणाम विधानसभा क्षेत्र वार बनाए गए गणना कक्ष के बाहर लगे बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएंगे। सहायक शिक्षक राम रुचि मिश्रा, वरिष्ठ अध्यापक अतुल गर्ग, क्लर्क बाबूलाल मांझी, लैब सहायक नारेन्द्र मिश्रा, अध्यापक संतोष बुनकर ,वरिष्ठ अध्यापक धीरज शर्मा और सहायक अध्यापक प्रमोद त्रिपाठी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये हैं नोडल आफीसर
- रैगांव (कक्ष क्रमांक 20)- डा.शैलेन्द्र बिहारी शर्मा
- चित्रकूट (कक्ष क्रमांक 24)- मनीष पांडेय
- नागौद (कक्ष क्रमांक 26)- नितिन झोड़
- अमरपाटन (कक्ष क्रमांक 30)- दीपक द्विवेदी
- रामपुर बघेलान(कक्ष क्रमांक 36)- सुषमा रावत
- मैहर(कक्ष क्रमांक 38)- सुमित गुर्जर
- सतना (कक्ष क्रमांक 40 )- ऋषि नारायण सिंह
Created On :   7 Dec 2018 1:03 PM IST