उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज को दी श्रद्धांजलि, सीएम उद्धव और पवार ने किया नमन

CM Uddhav and Ajit Pawar celebrated Shiv Jayanti at Shivneri Fort
उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज को दी श्रद्धांजलि, सीएम उद्धव और पवार ने किया नमन
उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज को दी श्रद्धांजलि, सीएम उद्धव और पवार ने किया नमन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इन दोनों नेताओं ने शिवाजी महाराज के अदम्य साहस और बुद्धिमता को देशवासियों के लिए प्रेरणाप्रद बताया है। उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर देश के प्रेरणा पुरूष को सादर नमन करता हूं, जिन्होने राष्ट्र की अस्मिता और एकता की रक्षा के लिए समाज और समुदायों का संगठित कर एक अजेय शक्ति में परविर्तित कर दिया’। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मां भारती के अमर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उनके अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और असाधारण बुद्धिमत्ता की गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी। जय शिवाजी’। बता दें कि छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 में पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था। उन्होने 1670 में मुगलों की सेना के साथ जमकर लोहा लिया था और सिंहगढ़ के किले पर अपना परचम लहराया था।

पुणे जिले में स्थिति शिवनेरी किले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने किया नमन 

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे पुणे जिले में स्थिति शिवनेरी किला पहुंच कर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवाजी महाराज की ख्याति पूरे विश्व में पहुंचाई जाएगी।  

Created On :   19 Feb 2021 9:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story