सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर बन रही ग्राम कार्ययोजना, हर घर जल का सपना होगा पूरा

Village action plan being prepared on the concept of everyones support, everyones development
सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर बन रही ग्राम कार्ययोजना, हर घर जल का सपना होगा पूरा
पन्ना सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर बन रही ग्राम कार्ययोजना, हर घर जल का सपना होगा पूरा

डिजिटल डेस्क पन्ना। जल एवं स्वच्छता पर कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था समर्थन डब्लूएचएच के सहयोग से ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं ग्राम के युवाओं को जल मित्र के रूप में तैयार कर रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवंं स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ मिलकर लगातार जिले में जल एवं स्वच्छता को लेकर वातावरण निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही है। संस्था जल जीवन मिशन की टीम एवं आईएसए की टीम को पीआरए के माध्यम से पन्ना एवं छतरपुर की टीम को फील्ड आधारित प्रशिक्षण ग्राम बराछ एवं छतरपुर की बरेठी ग्राम पंचायत के सतना गांव में सीधा जमीन पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जल जीवन मिशन से जुड़े लगभग 30 प्रतिभागी एवं ग्रामीण प्रक्रिया में शामिल रहे तथा विराट एएसआरएम की टीम के साथी शामिल रहे। कार्यपालन यंत्री महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में यह जमीनी प्रशिक्षण संपन्न किया गया। ग्राम कार्ययोजना में गांव के विकास एवं जल जीवन मिशन का रोडमैप तैयार किया गया एवं सबकी योजना सबका विकास की अवधारण के तहत संपूर्ण ग्रामीणों की भागीदारी से योजना निर्माण कार्य किया गया। पीआरए विधि से लोगों का जुड़ाव बढ़ता है सबको सुनने एवं बोलने का अवसर इस विधि में मिलता है। जमीन पर स्पष्ट घर एवं गांव को आप देख सकते है, एक प्रकार का नजरी नक्शा तैयार कर सबकी राय ली जाती है तत्पश्चात कागज पर उसे बनाकर ग्राम सभा में अनुमोदन हेतु समिति ही प्रस्तुत करती है। प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन  की टीम से रामश्री तिवारी, विभा रावत, सुधीर पाण्डेय शामिल रहे। इस प्रशिक्षण में समर्थन के प्रशिक्षक  राजकुमार मिश्रा, ज्ञानेद्र तिवारी, आशीष विश्वास, कमलचन्द्र एवं चालीराजा शामिल रहे। 

Created On :   21 Jan 2023 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story