वन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस आरक्षक को ग्रामीणों ने पीटा

Villagers beaten to police constable and forest officers in balaghat
वन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस आरक्षक को ग्रामीणों ने पीटा
वन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस आरक्षक को ग्रामीणों ने पीटा

डिजिटल डेस्क किरनापुर,बालाघाट । वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलगांव मे सर्च वारंट पर तलाशी लेने गये वन विभाग के अमले पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया। इस हमले मे उपवनक्षेत्रपाल के एल धु्रर्वे एवं पुलिस आरक्षक मुकेश ठाकरे को चोटें आई है। उल्लेखनीय है कि उ.व.मं.अधिकारी महोदय लांजी(सामान्य) उपवनमंड़ल द्वारा जारी सर्च वारंट लेकर वन परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा पुलिस चौकी किन्ही के प्रधानआरक्षक सुनील पंचाले एवं आरक्षक मुकेश ठाकरे के साथ सर्च वारंट क्रमांक 002583 दिनांक 04.04.2018 बाडूलाल व.बालाराम गुजर जाति गोवारा एवं सर्च वारंट क्रमांक 002584 दिनांक 04.04.2018 झाडूलाल व.बालाराम गुजर जाति गोवारा,ग्राम बेलगांव,तह. किरनापुर दोनो भाईयों के घर तलाशी के लिए पहुंचे ही थे ।  दोनो भाईयों के मकान के बीच आंगन मे पतिराम व झाडूलाल को तलाशी के पूर्व ही सागौन की सिल्लियों व चिरान के साथ मौके पर ही पकड़ा गया। तभी बाडूलाल व बालाराम स्वयं व अपने परिवार की महिलाओं के साथ वन अधिकारी व कर्मचारियों से गाली गलौच करते हुए सर्च वारंट लेने व घर की तलाशी देने से इंकार करने लगा । वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को डराने धमकाते हुये कहने लगा कि  कुल्हाड़ी से एक-एक को काट डालूंगा ।  माहौल गरम होते देख सहयोग के लिए पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने भी समझाने का प्रयास किया गया किंतु बाडूलाल,झाडूलाल एवं पतिराम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बाहर निकलकर गांव के ग्रामीणों को एकत्र किया जो लाठी डंड़ों से लेस थे। उसी बीच कुंजीलाल धु्रर्वे उपवनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र सहायक किरनापुर को योगेन्द्र व शोभेलाल सहित अन्य दनादन उपवनक्षेत्रपाल धरुर्वेजी पर वार कर मारने लगे ।  मौके पर उपस्थित पुलिस आरक्षक मुकेश ठाकरे ने तत्काल बीच-बचाव कर खुद लाठी की मार को बर्दाश्त कर गंभीर हादसा होने से रोका । उनके हाथ पर चोट एवं खरोच है।
इनका कहना है...
सर्च वारंट पर तलाशी लेने गये विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पुलिस आरक्षक पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया जिससे उपवनक्षेत्रपाल ध्रर्वेजी,एवं पुलिस आरक्षक मुकेश ठाकरे को चोटे आई है। घटना की जानकारी हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों एवं पुलिस थाने मे लिखित रूप से दी है।
रवि कुमार कुशवाहा वन परिक्षेत्र अधिकारी,किरनापुर

 

Created On :   6 April 2018 3:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story