वनराज की दहशत से शाम ढलते ही घरों में कैद हो रहे ग्रामीण

Villagers being imprisoned in their homes as soon as evening falls due to the terror of Vanraj
वनराज की दहशत से शाम ढलते ही घरों में कैद हो रहे ग्रामीण
चंद्रपुर वनराज की दहशत से शाम ढलते ही घरों में कैद हो रहे ग्रामीण

डिजिटल डेस्क, भद्रावती(चंद्रपुर)।  माजरी परिसर में लगभग दस दिन पूर्व बाघ ने एक युवक का शिकार करने के बाद माजरी में बाघ की दहशत बनी हुई है। घटना के बाद से बाघ माजरी परिसर के आसपास ही घूमता दिखाई दे रहा हैै। करीब एक दर्जन गांव के लोग बाघ की दहशत से काम पर जाने से कतरा रहे हैं। वेकोलि कर्मचारी, निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी और किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। लोगों की जान को बाघ खतरा बना हुआ है। यह बाघ शिकार के लिए माजरी सहित आसपास के चारगांव, ढोरवासा में दिखाई दे रहा है।

एक वेकोलि कर्मी ने कहा कि बाघ को जंगल की ओर नहीं भगाते तब तक हम अपनी जान जोखिम में नहीं डाल सकते। वेकोलि माजरी क्षेत्र के चारगांव में मंगलवार 1 नवंबर की शाम अचानक बाघ दिखाई दिया। चारगांव चौकी के पास से किसानों के खेतों के मार्ग पर घंटों तक डेरा बनाए बैठा था। यही बाघ भद्रावती तहसील के माजरी क्षेत्र के ढोरवासा मार्ग पर सोमवार 31 अक्टूबर की सुबह 8 बजे वनविभाग के कर्मचारी को गश्त लगाते समय दिखा था। वन विभाग ने उसे जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह और गांव के नजदीक पहुंच गया है। यह बाघ शिकार की खोज में भटकने की बात कही जा रही है। इस बाघ के कारण करीब एक दर्जन गांव के लोग दहशत में है। 
 

Created On :   3 Nov 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story