- Home
- /
- ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम...
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर किया जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)। जिले के धारणी तहसील मुख्यालय से करीब 12 किमी की दूर स्थित चेथरगांव में टीकाकरण शिविर से लौट रहे टीम के विस्तार अधिकार प्रमोद सपकाल व उनके सहयोगी पर ओमकुमार पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले का प्रयास किया। हमले से घबराए अधिकारी ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा इसके बाद आरोपियों ने पीछे से आ रहे टीकाकरण के वाहन एमएच 31-एफआर 7199 पर हमला करने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी काम में व्यवधान डालने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार 14 फरवरी को चेथरगांव में कोरोना के टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। टीकाकरण शिविर लगाने से नाराज गांव के कैलाश कास्देकर ने आंगनवाडी केंद्र के सामने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीकाकर्मियों तथा स्वास्थ्य सेविका योगीता व बबीता मावस्कर, स्वास्थ्य विस्तार अधिकारी प्रमोद सपकाल, उनके सहयोगी ओमकुमार कोल्हे के साथ गालीगलौज करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने कास्देकर को समझाकर रवाना कर दिया। इसके बाद टीकाकरण की प्रक्रिया शांतिपूर्वक शुरू हो गई। किंतु सोमवार शाम साढ़े 5 बजे के आसपास कास्देकर अपने तीन-चार दोस्तों को साथ लेकर चेतरगांव से मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर बैठा था। तभी शाम 5.54 बजे पर विस्तार अधिकारी प्रमोद सपकाल व उनके सहयोगी ओमकुमार कोल्हे दोपहिया पर सवार होकर जा रहे थे।
तभी कैलाश ने अचानक गाड़ी के सामने आकर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया। प्रमोद सपकाल व ओमप्रकाश ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए अपनी जान बचाई। इसके बाद टीकाकरण वाहन एमएच 31-एफआर 7199 पर भी कैलाश कास्देकर व उसके सहयोगियों ने हमला करने का प्रयास किया। घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। विस्तार अधिकारी प्रमोद सपकाल की ओर से धारणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच धारणी थाने के थानेदार सुरेंद्र बेलखडे कर रहे हैं। अब तक मामले में हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस ने हत्या के प्रयास, सरकारी काम में व्यवधान डालने का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गांव में दोबारा टीकाकरण शिविर लगाने को लेकर कैलाश कास्देकर नाराज था और इससे उसने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।
Created On :   16 Feb 2022 2:21 PM IST