तेंदूपत्ता की रॉयल्टी के लिए ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय पर दी दस्तक

Villagers knocked on SDO office for royalty of Tendupatta
तेंदूपत्ता की रॉयल्टी के लिए ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय पर दी दस्तक
नागपुर तेंदूपत्ता की रॉयल्टी के लिए ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय पर दी दस्तक

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली ( गड़चिरोली)। तहसील के ग्रामसभा येकणार के तेंदूपत्ता सीजन-2022 के लिए स्थानीय ग्रामस्तरीय वनहक्क सनियंत्रण समिति अंतर्गत करारनामा किया गया। किंतु तेंदूपत्ता की तोड़ाई होने के बाद रॉयल्टी की रकम नहीं दी गई। इस संबंध में संबंधित ठेकदार से निरंतर मांग करने के बावजूद टालमटोल किया जा रहा है। इसलिए उस ठेकेदार पर तत्काल मामला दर्ज करते हुए राॅयल्टी की रकम तत्काल दिलाने की मांग को लेकर रेकणार के ग्रामीणों ने एटापल्ली उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी। ग्रामसभा रेकणार के तेंदूपत्ता सीजन 2022 का ठेका पिंकू रजेश दुधे ने ग्रामस्तरीय वनहक संनियत्रण समिति रेकणार से किया। इस दौरान 11 हजार रुपए प्रति गोणी, 6 हजार रुपए तोड़ाई व 5 हजार रुपए रॉयल्टी के तहत 647 गोणी के 71 लाख 17 हजार रुपए का करार किया गया। 3 किश्तों में रुपए 25 मई तक देना आवश्यक था। किंतु ठेकेदार रुपये देने में टालमटाेल करते रहा। । ठेकेदार ने 1 दिन की मजदूरी के तहत 5 लाख 46 हजार 900 रुपए मजदूरी दी। किंतु अब तक 71 लाख से अधिक रुपए बाकी है। टालमटोल किये जाने से मजदूरों पर अब भुखमरी की नौबत आयी है। हम आदिवासी जनता के तेंदूपत्ता मजदूरी की राशि वसूल कर संबंधित ठेकेदार का लाइसेंस जब्त कर काली सूची में डाले, उस पर ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करें तथा मजदूरी की राॅयल्टी दिलाने की मांग को लेकर ग्राम स्तरीय वनहक्क सनियंत्रण समिति रेकणार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपविभागीय अधिकारी कार्याल्य पर दस्तक दी। मांगँ का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौंपा गया।

Created On :   16 Nov 2022 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story