- Home
- /
- विद्युत ट्रांसफारमर खराब होने से दो...
विद्युत ट्रांसफारमर खराब होने से दो माह से परेशान ग्रामीण

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के अजयगढ क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के किसान विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायतों का निराकरण नहीं होने से किसान मुसीबतों से घिर चुके हैं क्योंकि वर्तमान में फसलों की सिंचाई का सीजन आ चुका है विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ताजा मामला अजयगढ क्षेत्र के ग्राम रामनई पुरवा का है जहां का विद्युत ट्रांसफारमर ०2 माह से खराब है कई बार विद्युत वितरण कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया गया पर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि 12 प्रतिशत विद्युत बिल जमा किया जाए तब नया विद्युत ट्रांसफारमर रखा जाएगा। जिसमें किसानों ने बताया कि किसानों की फसल आने के बाद जब फसल बेचीं जायेगी तो पैसे आएंगे तभी वह बिल जमा कर पाएंगे पर किसानों की समस्या अधिकारियों के समझ में नहीं आ रही है।
Created On :   8 Dec 2022 5:41 PM IST