- Home
- /
- युवा स्वाभिमान योजना के आवेदकों का...
युवा स्वाभिमान योजना के आवेदकों का उत्पात, जमकर की तोड़ फोड़

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम में मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत चल रही युवाओं की भर्ती प्रक्रिया में उस समय भारी हंगामा मच गया, जब सुबह पाली में एक साथ 5 हजार से अधिक युवक-युवतियां निगम पहुंच गई। इसी दौरान भारी भीड़ के कारण धक्का-मुक्की हुई और हालात बिगड़ गए। स्थिति यह हुई कि आवेदकों ने मौके पर ही नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। अवेदकों ने जमकर उत्पात मचाया और कार्यालय में तोडफ़ोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और आवेदकों को समझाया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत 100 दिन का रोजगार पाने सोमवार को नगर निगम में बेरोजगारों का मजमा लगा रहा। पसंदीदा ट्रेड के लिए दस्तावेज लेकर अनबोर्ड (सिलेक्शन) कराने 5 हजार से ज्यादा युवक-युवतियां पहुंचे थे। अव्यस्थाओं के बीच घंटों धूप में लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे युवाओं का सब्र जवाब दे गया और सिलेक्शन में देरी करने पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया गया। इसी बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई और 41 नंबर कमरे के बाहर लाइन में खड़े कुछ युवाओं ने दरवाजे में तोड़-फोड़ कर दी। हालात बिगड़ते देख ओमती टीआई भी दल-बल के साथ पहुंच गए और किसी तरह युवाओं को शांत कराया। नगर निगम में बेरोजगारों की इस कदर भीड़ रही कि मेन गेट तक बंद करना पड़ा।
जबलपुर में हुए सबसे अधिक रिजस्ट्रेशन-
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जबलपुर ने सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन कराए हैं। अभी तक यहां के लिए 10 हजार 152 युवाओं का अलॉटमेंट हुआ है, जिसमें 3047 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जबकि भोपाल में 2158, इंदौर में 1313, ग्वालियर में 1490 ओर छिंदवाड़ा में 1164 अवेदकों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
ऐसे बिगड़ी स्थिति-
जानकारी के अनुसार युवाओं को रोजगार देने के लिए 23 फरवरी से रजिस्ट्रेशन किए जा रहे थे। युवाओं के रजिस्ट्रेशन करने के बाद अलग-अलग ट्रेडों में योग्यता के आधार पर 10-10 दिन की ट्रेनिंग देने के लिए उन्हें अनबोर्ड यानी सिलेक्शन भी कर दिया गया। रविवार को भोपाल से मैसेज किया गया कि 10 हजार युवाओं को अनबोर्ड किया जाए। युवाओं को मैसेज भेजकर सोमवार को नगर निगम बुला लिया गया। एक साथ 5 हजार से ज्यादा युवा नगर निगम में जमा हो गए और अनबोर्ड कराने लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। बताया जाता है कि इसी दौरान यह अफवाह फैल गई कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अनबोर्ड सिर्फ आज ही होगा। युवाओं में धक्का-मुक्की मच गई और अनबोर्ड प्रक्रिया की लेटलतीफी पर युवाओं ने हंगामा कर दरवाजा तक तोड़ दिया।
Created On :   12 March 2019 4:31 PM IST