- Home
- /
- पुलिस वाहन में अारोपी को ‘वीआईपी...
पुलिस वाहन में अारोपी को ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक युवक को पुलिस वाहन में बैठकर चाय पीते और फोन पर बातें करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो जिला सत्र न्यायालय के पास का है। वीडियो में जो युवक दिखाई दे रहा है। उसे पुलिस का दस्ता न्यायालय लेकर पहुंचा था। उस युवक को पुलिस वाहन में बैठाकर चाय-कॉफी, नाश्ता और मोबाइल फोन की सुविधा मिलने की बात सामने आने पर पुलिस की किरकिरी हाे रही है। आरोपी को मोबाइल दिया गया था इस तरह की सुविधा आरोपी पुलिस सेल के अधिकारी-कर्मचारी इसके पहले भी आरोपियों को देते रहे हैं। हाल ही में मध्यवर्ती कारागृह के एक कैदी को जेल के अंदर गांजा और मोबाइल की बैटरियां ले जाते हुए जेल कर्मियों ने पकड़ा था। उस समय आरोपी पुलिस सेल के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई थी। बुधवार को आरोपी के हाथ में मोबाइल दिया गया था। वह फोन पर बतियाते नजर आ रहा है। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी वहां पर मौजूद थे। आयुक्त ने इसे गंभीरता से लिया किसी युवक ने इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया। इस प्रकरण को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गंभीरता से लिया है। इसमें दोषियों पर कार्रवाई हो सकती है।
Created On :   30 Sept 2022 3:42 PM IST