- Home
- /
- डायरिया के बाद वायरल फीवर!
डायरिया के बाद वायरल फीवर!

डिजिटल डेस्क, कटनी। ढीमरखेड़ा के महगवां में डायरिया के बाद अब वायरल फीवर के मरीज सामने आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डायरिया पीड़ित आधा सैकड़ा मरीजों के अलावा 50 से अधिक मरीजों में वायरल फीवर तथा सर्दी जुकाम के लक्षण पाए गए हैं।
दरअसल ढीमरखेड़ा के महगवां में डायिरिया की वजह से स्थिति काफी खराब हो गई थी। आए दिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे। अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है। डैगवां-महगवां से डायरिया पीड़ित दो मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने महगवां के बाद तीन अन्य गांवों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जहां न सिर्फ डायरिया बल्कि अन्य बीमारी से पीड़ितों का भी चैकअप कर उन्हें परामर्श एवं नि:शुल्क दवा प्रदान की जा रही है।
4 गांवों में शिविर
स्वास्थ्य विभाग ने महगवां के अलावा ग्राम डैगवां, कुंवरपानी, छाहर गांव में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । इन चारों शिविरों में कुल 250 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। महगवां में डायरिया पीड़ित आधा सैकड़ा मरीजों सहित करीब एक सैकड़ा मरीजों की जहां जांच हुई। वहीं अन्य तीनों गांवों में आयोजित शिविर में करीब डेढ़ सैकड़ा मरीजों का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 50 से अधिक मरीजों में वायरल फीवर तथा सर्दी जुकाम के लक्षण मिले हैं। सभी का परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई है।
Created On :   30 July 2017 8:38 AM IST