- Home
- /
- अमरावती जिले में वायरल फीवर का बढ़...
अमरावती जिले में वायरल फीवर का बढ़ रहा कहर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मौसम में बदलाव होने के चलते जिले में इन दिनों वायरल फीवर का हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना बुखार के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हो रहे हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष चिकित्सक तथा कर्मचारियोंं की टीम जांच में जुटी है। गत एक सप्ताह में 2 हजार 340 मरीजोंं ने सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल हुए हंै। बता दें कि गत दो दिनों से जिले में लगातार बारिश शुरू है।
बारिश के दिनों में अकसर विविध तरह की बीमारियां दिखाई पड़ती है। ऐसे मेंं अस्पताल भी कभी कबार मरीजों से हाऊसफुल हो जाते है। मौसम के अचानक बदलाव से स्वास्थ्य पर इसका असर भी काफी कम समय मेंं पड़ता है। इन दिनोंं जिले में वायरल फीवर तेजी से बढता देखा जा रहा है। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गो को खासी, सर्दी और बुखार की समस्या हो रही है। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा निजी अस्पताल में मरीजोंं के उपचार हेतू कतार लगी पडी है। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर दवाईयोंं का वितरण किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक बुधवार 3 अगस्त से 9 अगस्त तक जिले के सरकारी अस्पतालों में 2 हजार 340 मरीज वायरल फीवर के उपचार हेतू दाखिल हुए है। जिसमें से 240 मरीजों की हालत नाजूक होने से उन्हें अस्पताल में ही दाखिल किया गया है। मरीजों की जांच हेतू विशेष चिकित्सक की टीम नियुक्त की गई है। जो जिले के अलग-अलग क्षेत्र मेंं जाकर मरीजाेंं पर उपचार कर रहे हैं।
Created On :   11 Aug 2022 3:03 PM IST