- Home
- /
- युवक की खुदकुशी के बाद वायरल पत्र...
युवक की खुदकुशी के बाद वायरल पत्र बना चर्चा का विषय

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आनेवाले मसानगंज परिसर निवासी सौरभ गुप्ता नामक 28 वर्षीय युवक ने जहर गटककर खुदकुशी कर ली। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है। जिसमें किसी युवक ने अपनी मृत्यु के लिए एक युवती और उसकी मां को जिम्मेदार ठहराते हुए सजा की मांग की है। हालांकि यह पत्र सौरभ का ही है या नहीं इसे लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम सौरभ सुनील गुप्ता है। बताया जाता है कि मृतक युवक मोबाइल रिपेरिंग का काम किया करता था। उसने सोमवार की रात 10 बजे के दौरान गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आनेवाले नया कॉटन मार्केट के पास जहर गटक लिया था। बेहोशी की अवस्था में परिचित लोग उसे वाॅल कम्पाउंड स्थित निजी अस्पताल ले गए थे। जहां उसकी हालत काफी नाजुक रहने से नागपुर ले जाया गया था। नागपुर में मंगलवार की शाम उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को अमरावती लाया गया। सौरभ की आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। लेकिन इस घटना को लेकर गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में कोई जानकारी नहीं है और कोई भी मामला दर्ज नहीं है। लेकिन मसानगंज परिसर में चर्चाओं का बाजार चल रहा है।
Created On :   16 Jun 2022 2:58 PM IST