कैब ड्राइवर को 22 थप्पड़ मारने वाली महिला का एक और वीडियो आया सामने, ब्लैक वॉल पेंट को लेकर पड़ोसियों से जो बात कही वो हैरान कर देगी

Viral Lucknow woman now seen fighting with neighbours over black wall paint in another video
कैब ड्राइवर को 22 थप्पड़ मारने वाली महिला का एक और वीडियो आया सामने, ब्लैक वॉल पेंट को लेकर पड़ोसियों से जो बात कही वो हैरान कर देगी
कैब ड्राइवर को 22 थप्पड़ मारने वाली महिला का एक और वीडियो आया सामने, ब्लैक वॉल पेंट को लेकर पड़ोसियों से जो बात कही वो हैरान कर देगी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। ऐसा लगता है कि लखनऊ की महिला, जिसे वायरल वीडियो में शहर के ट्रैफिक सिग्नल पर एक कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए देखा गया था, की सुर्खियों से हटने की कोई योजना नहीं है। कैब ड्राइवर को पीटने का उसका वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद, एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने पड़ोसियों को उनके घर की दीवार को काले रंग से पोतने को लेकर झगड़ रही है।

प्रियदर्शिनी का जो नया वीडियो वायरल हुआ है उसमें वो एक पुलिस अधिकारी से कह रही है कि वह उनके पड़ोसी को दीवार पर से काला पेंट हटाने का आदेश दे। महिला तर्क देती है कि काला रंग इंटरनेशनल ड्रोन्स को अट्रैक्ट करता है जिससे दूसरे पड़ोसियों का जीवन खतरे में पड़ गया है। ये वीडियो लखनऊ कैब ड्राइवर वाले वायरल वीडियो से पुराना बताया जा रहा है। कैब ड्राइवर का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर महिला को अरेस्ट करने की मांग की जा रही थी।

वायरल हुए नए वीडियो में महिला कहती दिखाई दे रही है, "आप आज सबके सामने बोलिए इनसे की ये अपने घर को, जो काला में पेंट कर रखा है, उससे एंटी-ब्लैक करें। क्यूं, क्योंकि यहां पे इंटरनेशनल ड्रोन घूमते हैं और इनकी वजह से पूरी कॉलोनी वालो की लाइफ खतरे में है।" प्रियदर्शनी के इतना कहते ही वहां पर खड़े बाकी लोग हंसने लगते हैं। पुलिस अधिकारी ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए महिला से कहा कि "आप घर जाइए, मैं उन्हें समझाऊंगा और उनसे लिखित में लूंगा।" 

इसके बाद महिला ने कहा कि उसके पड़ोसी ने उसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा की बेटी कहा। महिला ने कहा, ये कहते हैं की बराक हुसैन ओबामा तुम्हारा बाप है। क्या वह इस तरह बात कर सकते हैं? उन्होंने मुझे गाली दी और उन्होंने कहा कि अगर तुम यहां से नहीं गई तो डंडा उठा के लाए तुम्हें मारने के लिए लिए... पड़ोसियों को भी बुला रहे थे कि तुम लोग भी लेके आओ डंडा मारने के लिए। इस दौरान पुलिस अधिकारी लगातार महिला को उसके घर वापस जाने का आग्रह करते रहे। फिर उस महिला ने पड़ोसियों से कहा, "मुझे भारत के युवाओं की चिंता है।"

महिला ने पुलिस से कहा, "यह आदमी कहता है कि वह भारत के प्रधानमंत्री से ऊपर है। क्या वह ऐसा कह सकता है? क्या वह प्रधानमंत्री को इस तरह गाली दे सकता है?

 

Created On :   5 Aug 2021 5:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story