- Home
- /
- नदी से अवैध उत्खनन के खिलाफ टॉवर पर...
नदी से अवैध उत्खनन के खिलाफ टॉवर पर चढ़कर की दो घंटे वीरूगीरी

डिजिटल डेस्क,दर्यापुर (अमरावती) । पूर्णा नदी से रेती का अवैध तरीके से उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर लोतवाडा के भीमराव कुऱ्हाडे ने वीरूगीरी आंदोलन किया। आंदोलनकर्ता कुऱ्हाडे ने शिवार रोड स्थित टॉवर पर चढ़कर दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से अवैध खनन के मामले में आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। आंदोलन के दौरान यहां मौके पर नागरिकों की भीड़ जमी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करतखेड़ा (लोहितखेड़ा) नीलामी धारक अमित कालकर, युवराज खेड़कर ने 9 जून के बाद भी रेत का अवैध रूप से उत्खनन किया और इसके सबूत नष्ट करने का प्रयास किया। इस संबंध में भीमराव कुरहाड़े ने वीडियो क्लिप के साथ उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार से शिकायत की थी और सात दिनों के भीतर दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी।
उधर, मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख ने पिछले माह आठ लाख 75 हजार जुर्माना वसूलने का आदेश दिया था। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित शिकायतकर्ता भीमराव कुरहाडे ने गले में रस्सी बांधकर मंगलवार की दोपहर टॉवर पर चढ़ गया। इस बीच घटना की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख ने घटनास्थल का दौरा कर वरिष्ठों के मार्गदर्शन में जांच पड़ताल की और लिखित पत्र देकर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना आंदोलन खत्म किया। लगभग दो घंटे तक चले इस आंदोलन के दौरान टॉवर के पास भारी भीड़ लग गई थी। इस समय प्रभारी थानेदार विनायक लंबे व पुलिस मुस्तैद थी।
Created On :   7 Dec 2022 4:12 PM IST