ट्रेन में गांजे से भरे बैग में मिला विजिटिंग कार्ड, पुलिस ने तस्करों को पकड़ा

Visiting card found in a bag full of ganja in train, police caught smugglers
ट्रेन में गांजे से भरे बैग में मिला विजिटिंग कार्ड, पुलिस ने तस्करों को पकड़ा
ट्रेन में गांजे से भरे बैग में मिला विजिटिंग कार्ड, पुलिस ने तस्करों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एक कोच से गांजे से भरे बैग में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर जीआरपी पुलिस ने तीन तस्करों को दिल्ली के निहाल विहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम रणजीतसिंह गुरुदयाल सिंह (33), गुरुदेवसिंह भजन सिंह (32) व जसविंदरसिंह उर्फ बलदेव सिंह (36) है।

तीनों पुलिस रिमांड पर
नागपुर लाए गए इन तीनों आरोपियों को जीआरपी ने बुधवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों तस्करों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जीआरपी पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतीश जगदाले के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप गोंडाणे, उप-निरीक्षक ओमप्रकाश  भलावी व सहयोगियों ने कार्रवाई की।

नागपुर में एस-2 कोच में मिला था बैग
जानकारी के अनुसार 8 जून को रात करीब 12.20 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर पहुंची ट्रेन संख्या 02851 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एस-2 कोच की बर्थ क्र.-65 व 71 के नीचे से दो लावारिस बैग बरामद हुए थे। नागपुर से इस कोच में सवार हुई एक महिला यात्री ने घटनास्थल पर मौजूद रेसुब के जवानों को लावारिस बैग रखे होने की सूचना दी थी। जवानों ने तुरंत कोच में जाकर बैग की जांच की। बैग में गांजा (12 किलो 747 ग्राम) सहित कुछ दस्तावेज व विजिटिंग कार्ड बरामद हुआ था। विजिटिंग कार्ड को आधार बनाकर जीआपी की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। चूंकि, विजिटिंग कार्ड में पता दिल्ली का थाा।  जीआरपी का एक दल दिल्ली रवाना हुआ। वहां तलाशी के दौरान दल ने निहाल विहार, नागलोई वेस्ट दिल्ली के प्रधान से मुलाकात की। पूछताछ में  प्रधान ने तीनों आरोपियाें के ठिकानों का पता दिया। पश्चात दल ने छापा मारकर तीनों गांजा तस्करों को धरदबोचा।

Created On :   15 July 2021 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story