- Home
- /
- आनंदीबेन की टिप्पणी को तन्खा ने...
आनंदीबेन की टिप्पणी को तन्खा ने बताया पक्षपातपूर्ण, कहा- गौर करें राष्ट्रपति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उस वायरल वीडियो पर आपत्ति जताई है जिसमें राज्यपाल भाजपा नेताओं को कुपोषित बच्चों को गोद लेकर वोट लेने का टिप्स देती दिखाई दे रही हैं। सांसद ने कहा कि मध्यप्रदेश की राज्यपाल एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं। उन्हें इस तरह की पार्टीगत बातों से बचना चाहिए।
तन्खा ने ट्वीट कर कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सार्वजनिक रूप से एक पार्टी विशेष के लिए काम करती नहीं दिख सकती। उन्होने कहा कि वीडियो में की गई टिप्पणी राज्यपाल के पक्षपातपूर्ण रवैए को दर्शाता है, जो तकलीफ पहुंचाने वाली है। उन्होने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्यपाल के इस व्यवहार पर फौरन ध्यान देना चाहिए।
बता दें कि आनंदीबेन ने सतना प्रवास के दौरान हवाईपट्टी पर मौजूद भाजपा नेताओं से कहा था कि कुपोषित बच्चों को गोद लो, उनके सिर पर हाथ फेरो तभी वोट मिलेंगे। यह बयान वायरल होने के बाद राज्यपाल अब वह विपक्षी दल के नेताओं के निशाने पर आ गई हैं।
Created On :   28 April 2018 11:14 PM IST