इंडस्ट्री की समस्याओं का समाधान खोजेगा वीएनआईटी

VNIT will find a solution to the problems of the industry
इंडस्ट्री की समस्याओं का समाधान खोजेगा वीएनआईटी
इंडस्ट्री की समस्याओं का समाधान खोजेगा वीएनआईटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  केंद्रीय सूक्ष्म, लघु, मध्यम मंत्रालय (एमएसएमई) द्वारा शहर के विश्वेश्वरैय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) को नोडल इंस्टीट्यूट का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। "हब एंड स्पोक" मॉडल के तहत वीएनआईटी के साथ देश के करीब 20 एनआईटी को जोड़ा जाएगा। इसमें नोडल इंस्टीट्यूट हब और अन्य एनआईटी स्पोक के रूप में काम करेंगे। यह मॉडल  देश के लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने का प्रयास करेगा।

गडकरी ने की बैठक
उद्योगों को अपने दैनिक कामकाज में विभिन्न प्रकार की तकनीकी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इनमें से अधिकांश उद्योगों के पास बाहर से विशेषज्ञ परामर्श लेने के प्रबंध नहीं होते या फिर परामर्श के लिए उन्हें तगड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। इस उपक्रम के तहत उद्योगों की समस्याएं हल करने, उन्हें लगने वाली टेक्नोलॉजी तैयार करने, उनका उत्पादन बढ़ाने, नवाचार करने जैसे विविध प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने संस्थान प्रमुखों के साथ एक बैठक भी पूर्ण कर ली है। 

प्रकल्प की शीघ्र शुरुआत होगी
केंद्र सरकार फिलहाल देश में छोटो उद्योगों में नए प्राण फूंकने की तैयारी में है। ऐसे में देश के संभ्रांत तकनीकी संस्थानों को जोड़ कर उद्योगों की समस्या हल करने का प्रयास किया जा रहा है। इन संस्थानों में पहले से ही विविध विषयों पर रिसर्च होती रहती है, लेकिन फिलहाल उद्योग और शिक्षा संस्थानों में मेल के लिए पर्याप्त प्रबंध नहीं होने से रिसर्च का फायदा उद्योगों को हाेता नजर नहीं आ रहा है। इस प्रकल्प के तहत वीएनआईटी को साल भर में कम से कम एक इनोवेशन प्रस्तुत करनी होगी। कुछ ही महीनों में इस प्रकल्प की शुरुआत होगी।

Created On :   28 Dec 2020 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story