21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 के मद्देनजर घर पर ही रहकर स्वैच्छिक रूप से सहभागिता की जा सकेगी!

Voluntary participation can be done by staying at home in view of International Yoga Day Kovid-19 on 21st June!
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 के मद्देनजर घर पर ही रहकर स्वैच्छिक रूप से सहभागिता की जा सकेगी!
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 के मद्देनजर घर पर ही रहकर स्वैच्छिक रूप से सहभागिता की जा सकेगी!

डिजिटल डेस्क| अलिराजपुर मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21 जून, 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। वर्तमान कोविड-19 संक्रमण वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के संदर्भ में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर संपूर्ण प्रदेश में एक ही समय पर स्वैच्छिक रूप से आयोजन में सहभागिता की जाना है। उक्त आयोजन के विषय में प्रमुख निर्देश निम्नानुसार है। योग दिवस पर योग एवं प्राणायाम करने के मुख्य उद्देश्य।

योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना। तनाव से मुक्ति हेतु योगाभ्यास किया जाना। आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा योग कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित करते हुए एक वीडियो एवं ई-बुक तैयार की गयी है। जिसे वेबसाईट लवहंण्ंलनेीण्हवअण्पद से डाउनलोड किया जाये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पर्व योगाभ्यास हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसें-यूट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम इत्यादि पर सामान्य प्रोटोकॉल के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।

कॉमन योग प्रोटोकॉल 45 मिनट अवधि का रहेगा जो दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से 7.45 बजे तक प्रसारित होगा। इस अवधि में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामान्यजन, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थी, एन.सी.सी. कैडिट, एन.एस.एस. कैडिट, विभिन्न योग संस्थाओं के सदस्य, अभिभावक इत्यादि योग कार्यक्रम में घर पर ही रहकर स्वैच्छा से भाग ले सकेंगे। भाग लेने वालों के लिए किसी विशिष्ट रंग के परिधान अनिवार्य नहीं है। यथासंभव विद्यार्थीगण ढीले एवं आरामदायक वस्त्रों में योगाभ्यास की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।

Created On :   19 Jun 2021 9:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story